5G Speed Kaise Badhaye : यदि आपका भी 5G स्पीड बढ़िया नहीं आ रहा है और सोच रहे हैं आखिर कैसे स्पीड को बढ़ाएं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको पूरा लाइव सेटिंग करके दिखाएँगे और मैं दावा के साथ कह सकता हूँ की आप यदि जिस तरह मैं आपको बताऊंगा कर लेंगे तो आपका भी 5G इंटरनेट स्पीड तेज हो जाएगा।
5G Speed Kaise Badhaye Details
पोस्ट का नाम | 5G नेट होने के बाद भी आपका इंटरनेट स्लो चलता है तो ये एप्प आपका नेट बूस्ट कर देगा |
ऑफिसियल एप्प | 5G Only Network Mode |
एप्प केटेगरी | इंटरनेट |
पोस्ट लेखक | Vishal Maurya |
यह भी पढ़िए : PM Vishwakarma Yojana Payment Status Kaise Dekhe | पैसा आया या नहीं ! अब ऐसे चेक करना होगा स्टेटस
5G Speed Kaise Badhaye तरीका
दोस्तों यदि आप 5G Speed को बढ़ाना चाहते हैं और आप यूट्यूब पर वीडियो और सेटिंग देख देख कर परेशां हो चुके हैं तो आपको आज मैं एक एप्प बताऊंगा जिसे डाउनलोड करेंगे और उसमे सेटिंग करेंगे उसके बाद आप इंटरनेट राकेट की तरह उड़ने लगेगा। दोस्तों ये कोई फर्जी पोस्ट नहीं है ये लाइव आपको दिखाऊंगा और दावे के साथ कहता हूँ आप नेट स्पीड बढ़ेगा :
स्टेप 1 : सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाकर 5G Only Network Mode सर्च करना है और उसके बाद आपके सामने ये एप्प आ जायेगा फिर इसे आप डाउनलोड कर लेंगे। नीचे इस एप्प को लोगो देख लीजिये , आपको इसी एप्प को डाउनलोड करना है।
स्टेप 2 : अब आप इस एप्प को ओपन कर लीजिये। कुछ इस तरह ओपन होकर आ जायेगा।
स्टेप 3 : अब आप SET 5G ONLY पर क्लिक कर दीजिये। अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंस्ट्रक्शन आ जायेगा। अब आप इसे समझ लीजिये।
इस इंस्ट्रक्शन में समझाया गया है कि Phone 0 मतलब है सिम 1 और फ़ोन 1 मतलब है सीम 2 ! आगे अभी ये आपको काम देगा। अब आप फिर नीचे जो SET 5G ONLY लिखा हुआ है इस पर क्लिक कर लीजिये। जैसा की ऊपर फोटो में दिखाया गया है।
स्टेप 4 : अब आप जंहा लिखा हुआ है Select Phone Index इसी पर क्लिक कर दीजिये। अब आप जिस भी सिम को सेलेक्ट करना चाहते हो यानी जिस भी सिम की स्पीड बढ़ाना चाहते हो उसको सेलेक्ट कर लो। जैसे यदि आप सिम 1 की 5G स्पीड बढ़ाना चाहते हो तो आप Phone 0 को सेलेक्ट कर लो और यदि आप सिम 2 की स्पीड बढ़ाना चाहते हो तो Phone 1 सेलेक्ट कर लो।
स्टेप 5 : अब आप नीचे SET PREFERRED NETWORK TYPE पर क्लिक कर दीजिये। उसके बाद आप इसमें NR ONLY मोड को सेलेक्ट कर लीजिये। जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया कर बताय गया है।
अब आप सब कुछ काट दीजिये यानी इस एप्प को क्लोज कर दीजिये बैकग्राउंड में यह एप्प चलता रहेगा। अब आप अपना स्पीड देख सकते हैं आपका स्पीड पहले से बहुत ज्यादा बेहतर हो गया होगा। यदि आप किसी गांव से हैं और वंहा 5G नहीं चलता तो आप इस एप्प को टॉय करो पक्का नेट आपका चलेगा।
यह भी पढ़िए : PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment List जारी ! आज आपका 2000 रूपये आया या नहीं ? देखें लाइव
5G Only App Review { कैसा है 5G Only Network Mode एप्प }
5G Only Network Mode एप्प इसको मैं 4.8 की रेटिंग देना चाहूंगा क्यूंकि इस एप्प की वजह से ही मैं अपने गांव मैं बैठकर 5G का भरपूर आनंद उठा पा रहा हूँ। मैं कुछ दिन के लिए अपने गांव आया हुआ हूँ लेकिन मेरा इंटरनेट चल नहीं पाए रहा था जिसके वजह से मैं अपने टीम से कनेक्ट नहीं कर पा रहा था फिर मैं ढूढ़ते ढूंढते इस एप्प 5G ओनली एप्प तक पहुंच गया पहले तो मुझे भी लगा यह एप्प फ्रॉड होगा ऐसा कैसे कोई एप्प नेट स्पीड को बूस्ट कर देगा लेकिन जब डाउनलोड किया उसके बाद सारा इंस्ट्रक्शन पढ़कर मैंने इस एप्प की सेटिंग कर लिया उसके बाद मैंने देखा कि मेरे मोबाइल में 5G बड़ा तेज चल रहा है जंहा मैं 5G चलने में बिलकुल सक्षम नहीं था वंही इस एप्प की वजह से मैं 5G की स्पीड तो मिली ही साथ में बहुत तेजी से मेरा इंटरनेट चलने लगा।
अब आप सोच रहे होंगे ये एप्प इतना कमाल का है तो आपने केवल 4.8 की रेटिंग ही क्यों दिया ? तो इसका उत्तर है कि इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद कभा कभी आपके कॉल में प्रॉब्लम हो सकता है जैसे कि बात करते हुए आपका कॉल काट सकता है या फिर कभी कभी कभी कोई कॉल करेगा तो यह एप्प आपको बता देगा कि आप नेटवर्क में नहीं है , ये कभी कभी होता है इस वजह से मैंने इसे 4.8 की रेटिंग दिया।
यह भी देखिये : New Govt Schemes 2024 in Hindi | इस योजना के तहत सबको मिलेगा 5000 रूपये ! जानिये प्रक्रिया