1 जून 2024 से सब नियम बदल जाएगा | 7 नए और कड़े नियम लागू

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नमस्कार दोस्तों ! आने वाले 1 जून 2024 से सब कुछ बदलने वाला है। बहुत सारे नियम बदल जाएंगे जैसे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया , पैन कार्ड आधार कार्ड से संबंधित कुछ नियम बदल जायेगे। 18 से काम उम्र में वहां चला रहे हो तो बहुत बुरा होने वाला है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम बदल जायेंगे , यूपीआई से संबंधित बहुत सरे नए नियम आ रहे हैं। पोस्ट को पूरा पढ़िए आपको सबकुछ समझ में आ जायेगा।

आने वाले 1 जून 2024 से ड्राइविंग लइसेंस बनाने की प्रक्रिया बदल जायेगी। अभी तक आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करते थे उसके बाद आरटीओ ऑफिस जाते थे और वंहा ड्राइविंग टेस्ट देते थे फिर जाकर आपका ड्राइविंग लाइसेंस बनता था लेकिन अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग लाइसेंस स्कूल होने और वंहा से पहले आपको वहां चलना सिखाया से आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे फिर वंही से आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना दिया जाएगा।

दूसरा जो अपडेट है वो उन लोगो के लिए है जो 18 साल से नीचे हैं और वहां चलते हैं। यदि अब कोई बच्चा 18 साल से कम उम्र का है और वह वहां चलते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके गार्जियन के ऊपर 25 हजार का जुरमाना और साथ ही हो सकता है 3 साल की जेल हो जाए। इसीलिए यदि आपका बच्चा 18 से नीचे है और आप जुरमाना नहीं देना चाह रहे हैं तो अभी से आप सतर्क हो जाईये।

यह भी पढ़िए : Abua Awas Yojana 2nd Installment | 1 लाख 35 हजार लोगों को नहीं मिल पाएगी दूसरी क़िस्त | जल्दी करें ये काम

1 जून 2024 से यदि आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड आपस में लिंक नहीं है तो आपको दोगुना टीडीस देना होगा और हो सकता है दस हजार का जुर्म भी भरना पड़े। इसीलिए अभी टाइम है आप अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड आपस में लिंक करा लीजिये। यदि आपके आधार कार्ड में कोई डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं है या करेक्शन करना है तो अभी करा लीजिये।

यह भी पढ़िए : Big News Deled Course | पुरे भारत में Deled कोर्स बंद जाने पुरी जानकारी

अभी तक आप UPI के जरिये केवल एक UPI के जरिये दूसरे UPI में पैसा ट्रांफर कर सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आने वाले 1 जून 2024 से आप लोग UPI के जरिये कॅश जमा कर सकेंगे और पैसा कैश निकल भी सकेंगे इसके लिए विभन्न जगह पर मशीन लगायी जायेगी। अब आपका जीवन और भी आसान होने वाला है।

यह भी पढ़िए : Bihar Ration Card Ekyc शुरू | राशन कार्ड की E-Kyc शुरू ! जल्दी करें वरना राशन नहीं मिलेगा

आने वाले 1 जून से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पर आपको रिवॉर्ड नहीं दिया जाएगा। और इसी जून के महीने में यदि आपको बैंक में बहुत सरे काम है तो कृपया बैंक जाने से पहले कलैण्डर देख कर जाना क्यूंकि इस माह बहुत सरे छुट्टी है। आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं क्यूंकि इसमें हमने आपको बताया है आखिर कितने और किस किस दिन आपका बैंक बंद रहेगा।

BANK RBI NEWS MAY 2024 | बैंक खाता धारकों को मिलेगा 2600 करोड़ रूपये ! लाइव न्यूज़

कुछ न्यूज़ सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि आने वाले जून में आपके गैस प्राइस में गिरावट देखने को मिल सकता है। वैसे भी मुझे तो लगता है चुनाव खत्म होने के बाद और ज्यादा बढ़ जाना चाहिए पर देखो कौन सी सरकार आती है। जो सरकार आएगी उसी के अनुसार सारा कुछ होने वाला है।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment