गाँव में ये 5 बिज़नेस खूब चलते हैं , कमाई 2000 रोजाना Village Business Ideas in Hindi 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Village Business Ideas in Hindi 2024 : आज के समय में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और ऐसे में यदि आप भी बेरोजगार हैं और गांव में रह रहे हैं और आप चाह रहे हैं कि आप कोई अच्छा सा बेस्ट बिज़नेस कर ले जिससे आपको हर महीने 60 हजार से लेकर 1 लाख रूपये की कमाई हो तो उसके लिए आपको गांव में ही बिज़नेस करना होगा।

इस पोस्ट में हम आपके टॉप 5 बेस्ट विलेज बिज़नेस आईडिया को लेकर आया हूँ। आईये सबको डिटेल में समझते हैं और आपको बताते हैं आपके लिए बेस्ट बिज़नेस कौन सा है।

Village Business Ideas in Hindi 2024 लिस्ट

बिज़नेस का नामशुरुआती खर्चप्रॉफिट
Book Store₹10,000 – ₹20,000₹30,000 – ₹50,000 प्रति माह
Fast Food₹5,000 – ₹10,000₹20,000 – ₹60,000 प्रति माह
Medical Store₹50,000 – ₹1,00,000₹50,000 – ₹1,50,000 प्रति माह
Tea Stall₹1,000 – ₹5,000₹10,000 – ₹30,000 प्रति माह
Electronics Store₹20,000 – ₹50,000₹40,000 – ₹80,000 प्रति माह

Book Store Business Plan in Hindi

जीवन में शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देने की कोशिश करता है इसीलिए यदि शिक्षा के क्षेत्र में आप कोई सा भी बिज़नेस करते हैं तो वह लम्बे समय तक चलेगा जल्दी यह बिज़नेस बंद नहीं होने वाला है। इसीलिए यदि आप गांव में रहकर एक बुक स्टोर की दुकान खोल लेते हैं तो आपकी बहुत कमाई होगी। इसके लिए आपको एक बारे निवेश करना है उसके बाद आपकी तगड़ी कमाई शुरू हो जाएगा। मैं अपना पर्सनल एक्सपेरिएंस बता रहा हूँ कि गांव में जो कॉपी 60 की मिलती है वही कॉपी जब मैं कानपूर में इंजीनियरिंग कर रहा था तो एक परेड नाम का स्थान है कानपूर में जंहा पर आपको किला के हिसाब से कॉपी दिया जाता है। वंहा गांव की 60 वाली कॉपी की कीमत मात्र 20 रूपये थी तो इस तरह का अंतर होता है , सोचिये आप ऐसे पूरा किलो के भाव से उठा ले जाएंगे और बेचेंगे तगड़ा मुनाफा मिलेगा।

Fast Food Business Plan in Hindi

दूसरा बिज़नेस जो भविष्य में बंद नहीं होगा वह है फ़ास्ट फ़ूड की दूकान खोल लीजिये। Fast Food Business कभी बंद ही नहीं होगा और इसमें कम खर्च में आप दिन का 2 हजार तक आसानी से निकल सकते हैं। Fast Food Business में शुरुआती लागत बहुत ही कम लगने वाला है आप 5000 रूपये से भी इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। इस बिज़नेस में आप बर्गर , चाउमीन इन्ही सब को बेच सकते हैं , आपकी कमाई बहुत होगी।

Medical Store Business in Hindi

तीसरा बिज़नेस मेरे नजर में मेडिकल स्टोर वाला है क्यूंकि जब तक इंसान रहेंगे तब तक लोग बीमार होते रहेंगे और इसी वजह से ये बिज़नेस हमेशा चलता रहेगा। इस बिज़नेस को करने में शुरुआत में थोड़ा ज्यादा लागत लगाना पड़ेगा लेकिन एक बार लागत लगाने के बाद आपको प्रॉफिट ही प्रॉफिट देखने को मिलेगा। दवाई आपको बहुत सस्ते में मिल जाती है लेकिन उसको मेडिकल स्टोर वाले बहुत ही महंगे में बेचते हैं। एक कहानी आपको बताता हूँ , एक मेरा दोस्त जिसके पास खुद मेडिकल स्टोर है उसके पापा का है लेकिन जब हम दवा लेने जाते हैं तो उसको ही कॉल करके बुलाते हैं फिर वही देता है। एक बार एक दरमीफोर्ड नाम की दवा थी मैं उस दवा को दूसरे दूकान से लेने गया वह दुकानदार उसकी कीमत मुझे 80 रूपये बता रहा था फिर मैंने अपने दोस्त से कहा ये दवा कितने की मिलेगी तो उसने बताया कि 29 रूपये में , अब आप सोचिये दोनों के दाम में कितना अंतर था और इसी हिसाब से आप प्रॉफिट भी सोच सकते हैं। मेडीअक्ल वाला बिज़नेस ऐसा होता है कि इसमें जो आप दाम बता देंगे उसी दाम पर इंसान दवा खरीद लेता है कोई कुछ कहता भी नहीं है।

Tea Stall Business Plan in Hindi

चाय के शौकीन आपको हर जगह मिलेंगे और रही बात गांव की तो गांव में तो कुछ ज्यादा ही चाय का नशा देखने को मिलता है। शाम के समय गांव में लोग अक्सर चाय की टापरी पर ही मिलते हैं इसीलिए यदि आप चाय का स्टाल लगाना शुरू कर दें तो आप बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे। इस बिज़नेस में लगत भी बहुत कम आता है। आपको रोज का रोज इन्वेस्ट करना है उसका 4 गुना निकल लेना है। ये भी बिज़नेस मुझे नहीं लगता कभी बंद होगा , हमेशा चलता रहेगा।

Electronics Business Plan

गांव में यदि आप इलेक्ट्रॉनिक की दूकान खोल लेते हैं तो आपकी दूकान बहुत अच्छे से चलेगी। आप अपने दुकान में इलेक्ट्रिक बल्ब ,पंखा , मोटर , तार यही सब बेचना शुरू कर दीजिये। इसमें भी शुरुआत में लगत लगाना पड़ेगा और एक बार दूकान चल जायेगी तो फिर लोग आपके यंहा से खरीदेंगे , सबसे जरूरी है कि भरोसा अपने कस्टमर के प्रति बनवा लीजिये बस। जैसे ही विस्वास बन गया सब आपके यंहा से ही लेंगे।

महिलाओं को हर महीने 1000 रूपये , आ गयी नयी सरकारी योजना

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment