कॉलेज छात्रों को मिल रहा है फ्री लैपटॉप , जल्द करें आवेदन One Student One Laptop Yojana 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

One Student One Laptop Yojana 2024 : दोस्तों AICTE अब कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को फ्री में लैपटॉप दने के लिए नयी योजना लेकर आ चुकी है। इस पोस्ट में हम आपको AICTE द्वारा दिए जाने वाले लैपटॉप के बारे में सम्पूर्ण डिटेल जानने वाले हैं।

इस पोस्ट में हम आपको One Student One Laptop Yojana 2024 से जुडी हर जानकारी को कवर किया जाएगा जैसे कि आखिर कैसे इस योजना के तहत आपको लैपटॉप फ्री में मिलेगा ? आप कैसे इस योजना के तहत आवेदन करेंगे सारा कुछ इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं।

One Student One Laptop Yojana 2024 क्या है

दोस्तों AICTE अब छात्रों को फ्री में लैपटॉप देना शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत कॉलेज के प्रत्येक छात्र को एक लैपटॉप दिया जाएगा। इसके लिए कुछ पात्रता व शर्ते हैं उन्हें पूरा करने के बाद ही आपको भारत सरकार द्वारा फ्री का लैपटॉप मिलेगा। सरकार का उद्देश्य है कि कॉलेज के छात्रों को लैपटॉप देकर उनके पढाई को और आसान बनाया जा सकता है और इसीलिए आज के इस टेक्नोलॉजी भरी दुनिया में कॉलेज स्टूडेंट को लैपटॉप मुहैया कराया जा रहा है। इस लैपटॉप के मदद से कॉलेज छात्रों को टेक्नोलॉजी की दुनिया से जोड़ा जायेगा।

One Student One Laptop Yojana 2024 के लिए पात्रता

One Student One Laptop Yojana 2024 का लाभ उठाने के लिए आपके पास कुछ पात्रता होना चाहिए तभी आपको One Student One Laptop Yojana 2024 के तहत मुफ्त का लैपटॉप दिया जायेगा।

  • इस योजना में आवेदन केवल भारत के मूल निवासी छात्र ही कर सकते हैं।
  • यह योजना कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है इसीलिए केवल कॉलेज छात्र ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • One Student One Laptop Yojana 2024 का आवेदन केवल भारत देश के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
  • कॉलेज में केवल तकनीक क्षेत्र के छात्र ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

One Student One Laptop Yojana 2024 जरूरी दस्तावेज

यदि आप One Student One Laptop Yojana 2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो फिर आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज पहले से ही तैयार होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी
  • कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की मार्कशीट
  • पिछले सेमेस्टर का रिजल्ट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • फोटो

गाँव में ये 5 बिज़नेस खूब चलते हैं , कमाई 2000 रोजाना

One Student One Laptop Yojana 2024 आवेदन कैसे करें

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले AICTE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। और उसके बाद इस वेबसाइट के होम स्क्रीन पर पहुँच जाना है। अब आपको One Student One Laptop Yojana का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको डायरेक्ट उसी पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आप एक नए पेज पर पहुँच जायेगे जंहा आपको अपना सारा डिटेल भरना होगा। उसके बाद आपको अपना जरूरी दस्तावेज भी स्कैन करके अपलोड करना होगा। जब आप अपना सारा डिटेल भर देंगे तब आप आसानी से इस योजना में लैपटॉप पाने के योग्य बन जायेंगे।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment