iQOO का धांसू फोन अब मात्र साढ़े 10 हजार में , सोनी का कैमरा भी iQOO Z9 Lite 5g Price , Camera ,Specification

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

iQOO Z9 Lite 5g : 15 जुलाई को iQOO ने भारत में एक बहुत ही दमदार फ़ोन , 10 हजार रूपये के अंदर लांच किया है। इस फ़ोन का कैमरा सोनी वाला लगा हुआ है। सोचिये सोनी का कैमरा और 5g फ़ोन और इस फ़ोन में IP64 रेटिंग मिल रही है ये रेटिंग 14 , 15 हजार के फ़ोन में ही देखने को मिलती थी लेकिन अब iQOO Z9 Lite 5g में आपको ये सारे फीचर देखने को मिलेंगे। और यह फ़ोन आपको मात्र 10 हजार के अंदर मिल रहा है।

इस पोस्ट में हम iQOO Z9 Lite 5g फ़ोन के बारे में जानेगे। क्या इस फ़ोन को आपको लेना चाहिए या नहीं ? इस फ़ोन iQOO Z9 Lite 5g के बारे में पूरा डिटेल जानकारी इस पोस्ट में मिलेगा।

iQOO Z9 Lite 5g Specification Table

CategorySpecifications
Weight188 ग्राम
ProcessorMediaTek Dimensity 6300 5G Mobile Platform
RAM4 GB | 6 GB
ROM128 GB
Battery5000 mAh (TYP) 4880 mAh (MIN)
ColorAqua Flow
Operating SystemFuntouch OS 14 based on Android 14
Display Resolution1612×720
Display TypeLCD
Touch ScreenCapacitive multi-touch
CameraRear: 50 MP Sony AI Camera (main) + 2 MP (Bokeh) + 8 MP Front Camera
ApertureRear: main 50 MP f/1.8 + 2 MP f/2.4
FlashRear flash
Scene ModesRear: Night, Portrait, Photo, Video, 50 MP, Panorama, Slo-mo, Time-lapse, Pro, Live photo, Documents
Wi-FiWifi 5
BluetoothBluetooth 5.4
USBType-C
GPSSupported
OTGSupported
FMSupported
SIM Slot Type1 nano SIM + 1 nano SIM(Hybrid)
Standby ModeDual SIM Dual Standby (DSDS)
2G GSM850/900/1800MHz
3G WCDMAB1/B5/B8
4G FDD-LTEB1/B3/B5/B8/B28B
4G TDD-LTEB38/B40/B41
5Gn1/n3/n5/n8/n28B/n40/n77(3300-3800MHz)/n78
AccelerometerSupported
Ambient light sensorSupported
Proximity SensorSupported
E-compassSupported
FingerprintSide-mounted fingerprint sensor

iQOO Z9 Lite 5g Processor

सबसे इस फ़ोन iQOO Z9 Lite 5g का परफॉरमेंस जान लेते है। इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर लगा हुआ है जो कि इस बजट में एक शानदार प्रोसेसर है। realme 12X जो 13 हजार के करीब मिलता है उसमे MediaTek Dimensity 6100 वाला प्रोसेसर लगा हुआ है जबकि यह 10 हजार के अंदर आने वाला फ़ोन है और इसमें शानदार प्रोसेसर लगा हुआ है। iQOO Z9 Lite 5g का Antutu Score 403800 का आ रहा है जो कि इस प्राइस पर एक बेस्ट Antutu Score है। इस फ़ोन में आप अच्छी खासी गेमिंग कर सकते हो।

iQOO Z9 Lite 5g Camera Test

इस फ़ोन में Rear: 50 MP Sony AI Camera (main) + 2 MP (Bokeh) + 8 MP Front Camera लगा हुआ है जो कि शानदार कैमरा है। हमारी टीम जब इस फ़ोन के कैमरा का रिव्यु किया था तब उस समय में हैरान हो गया क्यूंकि 10 हजार के अंदर आने वाले फ़ोन में इतना शानदार फोटो निकलकर आ रहा था। इस बजट फ़ोन में मुझे नहीं लगता कि कोई और फ़ोन होगा जो इतना शानदार फोटो निकल कर दे रहा है। इस फ़ोन से खींचे गयी फोटो की तुलना आप 15 , 16 हजार वाले फ़ोन से आराम से कर सकते हो क्यूंकि बड़ा ही धांसू और शानदार फोटो यह फ़ोन निकलकर दे रहा है।

iQOO Z9 Lite 5g Charger Watt

iQOO Z9 Lite 5g फ़ोन में 5000mAh की बैटरी है और 15W का चार्जर है। इस बजट में यह काफी तगड़ा चार्जर दे रहा है क्यूंकि कुछ 10 हजर के अंदर आने वाले फ़ोन 10 वाट का ही चार्जर देते हैं लेकिन यह फ़ोन 15 वाट का चार्जर दे रहा है जो कि बहुत ही बेस्ट है। यह चार्जर 2 घंटे में आपका फ़ोन 100 परसेंट कर देगा। इस फ़ोन में एक चीज मुझे बहुत ही ख़ास लगा कि 10 हजार के नादर आने वाला यह फ़ोन आपका IP64 का रेटिंग दे रहा है। यंहा तक 15 हजार रूपये वाले फ़ोन IP64 की रेटिंग नहीं दे पाते हैं। कुछ लोगों को IP64 रेटिंग के बारे में नहीं पता होगा तो उन्हें बता दें कि IP64 रेटिंग जिस फ़ोन में होता है उसके ऊपर पानी वगेरा धूल वगेरा गिराने के बाद भी आप आसानी से स्मूथ चला सकते हैं।

रेडमी ने लांच किया अपना 108 MP वाला धांसू फ़ोन ,कीमत मात्र

निष्कर्ष

अभी तक हमने iQOO Z9 Lite 5g फ़ोन के लगभग सभी चीजे जान लिया है अब बात आता है कि यह iQOO Z9 Lite 5g फ़ोन कैसा है ? इसे खरीदना चाहिए या फिर नहीं ? तो मेरे हिसाब से अब तक हमने और हमारी टीम ने जितने भी फ़ोन रिसर्च किये हैं टेस्ट किये हैं उनमे से यह एक ऐसा फ़ोन जो प्राइस के हिसाब से बहुत ही बेस्ट निकलकर आ रहा है। यदि आप Best 5g Phone Under 10000 With Best camera धुंध रहे हैं तो आपके लिए ही बना हुआ है। मैं लिखकर दे सकता हूँ अभी तक 10 हजार के अंदर इतना जबरदस्त फ़ोन नहीं आया है। यदि आपका बजट 10 हजार का है तो आप इस फ़ोन को आँख बंद कर के आसानी से खरीद सकते हो।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment