जिओ सस्ता रिचार्ज प्लान 2024 ,जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज अनलिमिटेड 5G डाटा के साथ Jio Sasta Plan 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Jio Sasta Plan 2024 : दोस्तों इस 3 जुलाई 2024 को जबसे जिओ ने अपने रिचार्ज में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि किया है तब से समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कौन सा रिचार्ज किया जाए और यदि आप अनलिमिटेड 5g यूज़ करना चाहते हैं तब तो आपके लिए और भी समस्या आ रहा होगा तो इन्ही समस्या को सोल्वे करने के लिए आज हम आपको जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज और टिकाऊ रिचार्ज को बताएँगे।

आप चाहे 4g का सस्ता रिचार्ज करना चाह रहे हैं या फिर आप अनलिमिटेड 5g के लिए रिचार्ज करना चाह रहे हैं दोनों के लिए आपको मैं बताऊंगा कौन सा रिचार्ज बेस्ट है और प्रूफ के साथ भी समझाऊंगा।

Jio Sasta Plan 2024 List

Plan TypeNew Plan (₹)BenefitsValidity (Days)
Monthly189Unlimited calls & SMS28
2491 GB/day28
2991.5 GB/day28
3492 GB/day28
3992.5 GB/day28
4493 GB/day28
2-month5791.5 GB/day56
6292 GB/day56
3-month4796 GB84
7991.5 GB/day84
8592 GB/day84
11993 GB/day84
Annual 35992.5 GB/day365

Jio 4g Ka Sabse Sasta Recharge

दोस्तों यदि आपके पास 5g फ़ोन नहीं है तो आपके लिए अनलिमिटेड 5g का कोई मतलब नहीं है। यदि आपके पास 5g फ़ोन होता और अनलिमिटेड 5g का काम होता तो उसका रिचार्ज काफी महंगा पड़ता। यदि आपको डाटा यानी इंटरनेट चलाने की नहीं आवश्यकता है केवल आप अनलिमिटेड कॉल वाला रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट रिचार्ज 189 रुपया वाला है जिसमे आप 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉल और एसमएस पाएंगे। यदि आप इंटरनेट यूज़ करते हैं लेकिन इंटरनेट का बहुत ही कम इस्तेमाल करते हैं तो आपका काम 1 gb प्रतिदिन डाटा में काम चल जायेगा तब इसके लिए आपका बेस्ट सस्ता रिचार्ज प्लान 249 रूपये वाला है। लेकिन वंही यदि आप थोड़े ज्यादा यूज़ करते हैं तो आपका डेढ़ जीबी डाटा प्रतिदिन में काम चल जायेगा। तब आपके लिए बेस्ट रिचार्ज 579 रूपये वाला है। इस रिचार्ज में आपको 56 दिन तक अनलिमिटेड कॉल और डेढ़ जीबी का प्रतिदिन डाटा दिया जायेगा। और उससे बेस्ट 799 रूपये वाला है। क्यूंकि इसमें आपको 84 दिन तक डेढ़ जीबी प्रतिदिन मिलेगा। एक महीने यानी 28 दिन वाला रिचार्ज 299 में है लेकिन ये काफी महंगा रिचार्ज पड़ेगा। किसी रिचार्ज को यदि चेक करना है कि कौन महंगा है तो उसके लिए रिचार्ज दाम को वैलिडिटी से भाग दे दीजिये। जैसे (299/28 =10.67 ) रूपये प्रतिदिन पड़ेगा। इसी तरह जब आप 799/84 करेंगे तो आपको 9.51 रूपये प्रतिदिन का पड़ेगा जो की अन्य रिचार्ज प्लान के अपेक्षा काफी सस्ता है।

Jio Unlimited 5g Sasta Plan

यदि आप 5जी अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट रिचार्ज ₹899 वाला है इसमें आपको 90 दिन यानी ठीक 3 महीने 2 जीबी प्रतिदिन डाटा और अनलिमिटेड काल मिलेगा साथ ही साथ आपको अनलिमिटेड 5जी भी मिलेगा। आप जितना चाहे उतना नेट चलाओ और तगड़ा नेट चलाओ। ₹349 में आपको 28 दिन अनलिमिटेड 5 जी नेट और अनलिमिटेड कॉल मिलेगा। जो की काफी महंगा रिचार्ज पड़ जायेगा। इसीलिए यदि आप अनलिमिटेड 5 जी वाला रिचार्ज करना ही चाह रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट 899 वाला ही पड़ेगा। लेकिन यदि आप 5 जी फ़ोन होते हुए भी अनलिमिटेड 5 जी नहीं चाहते हो कि मिले तब आपके लिए बेस्ट रिचार्ज जो ऊपर 4जी प्लान में लिखा हूँ उसी में से किसी एक को कर लीजिये।

BSNL ही एकमात्र सहारा जिओ और एयरटेल के लूट से बचें

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment