Ladli Behna Yojana 15th Installment : इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ , देखें डिटेल

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ladli Behna Yojana 15th Installment : लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाली 14वीं क़िस्त आप लोगों की तो जून में ही ट्रांसफर कर दिया गया है। अब बात आता है कि आखिर कब लाड़ली बहना योजना का 15वीं क़िस्त आएगा ? क्यूंकि जैसे वादा किया गया था की हर महीने के 10 तरीक तक आपको लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि दे दिया जाएगा लेकिन ऐसा वडा होते हुए दिख नहीं रहा है। हर महीने डेट बदल ही जाता है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि आखिर कब आपको लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पैसा मिलेगा ? और कुछ चीजें बताऊंगा जिन्हे आपको ध्यान में रखना होगा तब जाकर आपको लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाभ दिया जायेगा।

Ladli Behna Yojana 15th Installment कब आएगा ?

महिलाओं जैसा की आप सभी को लाड़ली बहना योजना का 14 वीं क़िस्त जून में आपके खाते में ट्रांसफर ार दिया गया है। अब आपका 15वीं क़िस्त बहुत ही जल्द ट्रांसफर कर दिया जायेगा। हमारे कुछ सूत्रों के मुताबिक ये 15वीं क़िस्त की राशि आपके खाते में 10 अगस्त तक ट्रांसफर कर दिया जायेगा। ऐसा कोई ऑफिसियल अपडेट नहीं है लेकिन सूत्र के मुताबिक अभी तक तो यही लग रहा है कि अब 10 अगस्त के पहले किसी भी दिन आपका लाड़ली बहना योजना का 15 वीं क़िस्त ट्रांसफर कर दिया जाए। कुछ चीजें आपको पहले से करके रखना होगा तभी आपको लाड़ली बहना योजना का 15वीं क़िस्त का लाभ मिलेगा।

फ्री में सोलर पैनल लगवाएं , बिजली बिल से छुटकारा पाएं

Ladli Behna Yojana 15th Installment इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ

Ladli Behna Yojana 15th Installment का लाभ उन लोगों को नहीं मिलेगा जिनका बैंक में केवाईसी नहीं हुआ। होगा यदि आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है तो आज ही अपने आधार को बैंक खाते से लिंक करवाएं। यंहा ध्यान देने वाली बात ये है कि आपको आधार का एनपीसीआई लिंक कराना है। देखिये यदि आपके पास एक खाता है तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन आपके पास एक से ज्यादा खाता है तब फिर आपको एनपीसीआई लिंक करवाना होगा। Ladli Behna Yojana में आपने जो भी बैंक अकाउंट दिया हुआ है। उस बैंक के ब्रांच में जाकर आपको कहना होगा कि सर कृपया हमारा बैंक अकाउंट में एनपीसीआई लिंक कर दीजिये। यदि आप घर बैठे चेक करना चाहते हैं कि आपके खाते में एनपीसीआई लिंक है या नहीं तो नीचे हैडिंग को पढ़ें।

NPCI Aadhar Link Bank Account Status Check Hindi

यदि आप चेक करना चाह रहें हैं कि आपके खाते में NPCI Aadhar लिंक है या नहीं तो आप सबसे पहले गूगल में UIDAI सर्च कर लीजिये और उसके बाद आप https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे। अब आपको  Aadhaar Services पर क्लिक करना होगा और उसके बाद Aadhaar Linking Status पर क्लिक करना होगा। अब लॉगिन का बटन दिखेगा आपको इसी लॉगिन पर क्लिक करना होगा , अब आप अपना आधार नंबर और इस नंबर पर एक OTP जायेगी उसे डालकर लॉगिन कर लेना होगा। फिर आपको बैंकिंग स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा वंहा पर यदि आपका बैंक का नाम और स्टेटस पर एक्टिव लिख कर आ गया तो समझ लीजिये आपका NPCI Aadhar लिंक है , आपको कोई दिक्कत नहीं है लेकिन कंही यदि वंहा पर एक्टिव नहीं दिखा रहा है या फिर अपने लाड़ली बहना योजना आवेदन में बैंक खाता जो दिया है वह नहीं आ रहा है दूसरा खाता आ रहा है तो आप अपने बैंक जाकर जिस भी बैंक खाता को आपने Ladli Behna Yojana आवेदन में लगाया है उस खता का NPCI Aadhar लिंक करवा लीजिये।

इस तरह आप अपना सारा कुछ देख पाएंगे और आसानी से NPCI Aadhar लिंक करवा पाएंगे। Ladli Behna Yojana 15th Installment जल्द ही आपके खाते में देखने को मिलेगा लेकिन उससे पहले सारा चीज दुरुस्त करवा लीजिये।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment