BOB Aadhaar Seeding Online : दोस्तों यदि आपका भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट है और आप अपना बैंक खता आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहते हो तो फिर आप अब यह काम घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कर पाओगे आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। अब बैंक ऑफ़ बड़ोदा घर बैठे आधार सीडिंग का ऑप्शन शुरू कर दिया है। यदि आपका बैंक NPCI लिंक नहीं है तो फिर आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं।
आईये इस पोस्ट में समझते हैं कि आखिर कैसे आप घर बैठे बैठे अपना बैंक खता का आधार सीडिंग कर पाएंगे।
BOB Aadhaar Seeding Online क्या है
BOB Aadhaar Seeding मतलब होता है कि आपके बैंक खाते में आधार कार्ड को लिंक करना और साथ ही NPCI लिंक करना। जिससे आपको हर सरकारी योजना , स्कालरशिप वगेरा का लाभ मिल सके। पहले आपको आधार कार्ड सीडिंग कराने के लिए अपने होम ब्रांच जाना पड़ता था लेकिन अब बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आपको यह सुविधा दे दिया है कि आप घर बैठे बैठे इस योजना का लाभ उठा सकें , आपको किसी भी बैंक में जाने की जरूरत नहीं है। यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा में अपना आधार लिंक करवाना चाहते हैं और साथ आधार NPCI लिंक करवाना चाहते हैं तो फिर आपका यह काम घर बैठे बैठे ऑनलाइन ही हो जायेगा।
BOB Aadhaar Seeding के फायदे
बबक ऑफ़ बड़ौदा में आधार सीडिंग करवाने के बहुत सारे फायदे हैं। बैंक ऑफ़ बड़ोदा ही नहीं आपके पास जिस भी बैंक का अकॉउंट है उसमे आधार सीडिंग बहुत जरूरी हो जाता है क्यूंकि जितनी भी सरकारी योजना का लाभ है वह सभी लाभ आपको आपके आधार नंबर के जरिये ही भेजा जाता है यदि आपका आधार NPCI मैप नहीं है तो फिर आप सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। सरकार किसी भी सरकारी योजना का पैसा आपके आधार कार्ड पर भेजती है और आपके आधार से जिस भी बैंक खाता का NPCI मैप रहता है उसका लाभ मिल जाता है।
21 से 50 वर्ष की महिलाओं को झारखंड सरकार देगी महीने का 1000 रूपये
BOB Aadhaar Seeding Online प्रोसेस
अब आईये हम आपको बताते हैं आखिर कैसे आप घर बैठे बैठे बैंक ऑफ़ बड़ोदा में आधार सीडिंग करवा सकते हैं। आधार सीडिंग करवाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें :
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको गूगल पर NPCI सर्च कर देना है। अब सबसे पहली वाली वेबसाइट पर आपको क्लिक कर देना है।
स्टेप 2 : अब आप NPCI के पोर्टल पर चले जायेंगे , यंहा आपको थोड़ा नीचे जाने पर Consumer का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3 : अब आपका यंहा इसके ठीक नीचे Bharat Aadhaar Seeding Enabling करके एक ऑप्शन मिलेगा आपको इसी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 : अब आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको भरना होगा।
सब कुछ भर जाने के बाद सबमिट कर देना है और आपका आधार आपके अकाउंट से 48 से 72 घंटे के भीतर लिंक हो जायेगा।