Mahtari Sadan Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार आये दिन महिलाओं के लिए नयी नयी योजना लाती रहती है , ऐसे में महिलाओं को जो सबसे ज्यादा जरूरी है यानी रोजगार उसके संबंध में भी एक योजना छत्तीसगढ़ सरकार ला दी है , इस योजना का नाम Mahtari Sadan Yojana है।
आईये Mahtari Sadan Yojana के बारे में डिटेल में जानते हैं , कैसे Mahtari Sadan Yojana में आवेदन करना है ? कैसे इसका पूरा प्रोसेस है सारा डिटेल हम इस पोस्ट में जानेंगे।
Mahtari Sadan Yojana क्या है ?
Mahtari Sadan Yojana छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लायी गयी एक सरकारी योजना है जिसके तहत महिलाओं को उनके गांव इलाके में ही नौकरी रोजगार दिया जायेगा। महतारी सदन योजना के अंतर्गत गांव में सदन का निर्माण होगा। महतारी सदन योजना के पहले चरण में राज्य के 146 ब्लॉक में 1460 में महतारी सदन सरकार द्वारा बनाए जाएंगे इसके लिए सरकार ने 50 करोड रुपए का बजट पास करेगी। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी सदन का निर्माण का आदेश जारी किया जा चूका है। ये सदन जब बन जायेगा तो इसके मदद से महिलाओं को रोजगार के नए नाहये अवसर दिए जायेगे।
प्रत्येक महतारी सदन में 25 लाख खर्चा
प्रत्येक महतारी सदन के निर्माण में 25 लाख रूपये की राशि खर्च होगी। महतारी सदन का निर्माण पहले बड़े पंचायत क्षेत्र में किया जाएगा और उसके बाद छोटे पंचायत क्षेत्र में किया जाना है। यह योजना कई चरणों में जाकर पूरा होगी। इस योजना के पहले चरण में 1460 महतारी आवास का निर्माण किया जायेगा उसके बाद अगले चरण में होगा।
इन महतारी सदन में 2 कमरे रहेंगे जो व्यवसायिक काम के लिए प्रयोग होंगे। इसके आलावा महतारी सदन में एक हाल होगा। एक किचेन और एक स्टोर भी बनाया जायेगा। इसमें ट्यूबवेल के साथ वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा भी मौजूद रहेगी।अब यह योजना महिलाओं के लिए है तो उनकी सुरक्षा के लिए बॉउंड्री वाल भी होगा। जिससे असामाजिक तत्व घुस न सकें।
Mahtari Sadan Yojana के लिए पात्रता
महतारी सदन योजना में आवेदन हेतु आपको निम्न पात्रता पास करना पड़ेगा यानी नीचे दी गयी पात्रता आपके पास होना अनिवार्य है :
- Mahtari Sadan Yojana का लाभ केवल छत्तीसगढ़ राज्य की मूल निवासी महिलाओं को ही मिलेगा।
- महतारी सदन योजना में 18 वर्ष से अधिक आयु की महिला ही आवेदन कर सकती हैं।
- महतारी सदन योजना में आवेदन हेतु महिला का निवास स्थान गांव होना चाहिए।
बस यही तीन पात्रता आपके पास है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
Mahtari Sadan Yojana जरूरी दस्तावेज
Mahtari Sadan Yojana में आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज जमा करना होगा :
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- ई श्रम कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
इस ऐप से करें रिचार्ज और पाएं शानदार छूट
Mahtari Sadan Yojana Online आवेदन
Mahtari Sadan Yojana में आवेदन करने के लिए अभी तक कोई पोर्टल लांच नहीं किया गया है क्यूंकि अभी तो महतारी सदन योजना के सदन का निर्माण ही किया जा रहा है। जैसे ही सदन का निर्माण हो जाता है उसके बाद सरकार आपके लिए पोर्टल लांच कर देगी जिससे आप आवेदन कर सकेंगे। अभी के लिए आपको बस इंटर करना होगा क्यूंकि बहुत ही जल्द आपके पास इस योजना का आवेदन करने के लिए सूचना मिल जायेगा। जिससे आप अपना या फिर अपने घर के किसी महिला मेंबर का ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। महतारी सदन योजना के बारे में रेगुलर अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप जरूर ज्वाइन करें , वंही सारा अपडेट आपको मिल पायेगा।