SSC GD Exam Date 2024 Notification : दोस्तों यदि अभी एसएससी GD एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खूसबखबरी निकला कर आ चुकी है। आज हमारे पास एसएससी GD में कितनी भर्तियां इस बार होंगी साथ ही साथ एग्जाम डेट क्या है ? ये सारे डिटेल हमारे पास आ चुके हैं।
आज के इस पोस्ट में हम आपको SSC GD एग्जाम से संबंधति हर जानकारी देने वाले हैं।
SSC GD Exam Date 2024 Notification डिटेल
नीचे इस एग्जाम से सबंधित सारा डिटेल एकदम शार्ट में लिखा हुआ है। यदि आप पूरा पोस्ट नहीं पढ़ना चाहते हैं तो आप नीचे यह टेबल पढ़ सकते हो। और जिस भी जानकारी को आपको डिटेल में पढ़ना है उसे हैडिंग से ढूढ़ कर पढ़ सकते हो।
विवरण | तिथि/जानकारी |
---|---|
नोटिफिकेशन रिलीज डेट | अगस्त 2024 (संभावित) |
एग्जाम फॉर्म स्टार्ट डेट | अगस्त 2024 |
एग्जाम फॉर्म एंड डेट | अगस्त 2024 |
एग्जाम डेट | जनवरी 2025 से फरवरी 2025 |
कुल पदों की संख्या | लगभग 64,000 |
वैकेंसी | बम्पर वैकेंसी |
SSC GD Notification 2024 Pdf
दोस्तों SSC GD Notification 2024 अभी तक नहीं आया है लेकिन बस इसी अगस्त महीने में किसी भी दिन आने की सम्भावना है। एसएससी द्वारा इसके एग्जाम फॉर्म स्टार्टिंग डेट और एंडिंग डेट के बारे में घोषणा कर ही दिया गया है साथ ही इसके एग्जाम डेट के बारे में भी बता दिया गया है। नीचे हम आपको एसएससी का कलंदर का पीडीऍफ़ दे रहे हैं जिसमे आपको एसएससी के जितने भी एग्जाम होते हैं उसके डेट , एग्जाम डेट , एग्जाम फॉर्म वगेरा के बारे में सब कुछ लिखा हुआ है। इस SSC GD Notification 2024 को आप नीचे डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC GD Exam Date 2025 Vacancy
दोस्तों इस बार बहुत बम्पर वचनस्य आने की सम्भावना है। इस बार SSC GD में करीब 64000 पदों पर भर्ती होने की सम्भावना है। बहुत सारे सूत्रों के हवाले से यही पता चल रहा है कि इस बार स्टूडेंट की बल्ले बल्ले होने वाला है क्यूंकि वचनस्य बहुत ज्यादा आ रहा है और जितना ज्यादा वचनस्य रहता है उतना ही सिलेक्शन होने का चांस बढ़ जाता है। इसीलिए यदि इतना सारा भर्ती आएगा तो फिर आपके सिलेक्शन के लिए चांस बढ़ जायेंगे। इसीलिए यदि आप इस SSC GD एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो अभी से जी जान लगा कर तैयारी शुरू कर दीजिये।
SSC GD Apply Online Form 2024 Date
SSC GD का एग्जाम लास्ट जनवरी से लेकर स्टार्टिंग फ़रवरी तक होगा। यानी अभी भी आपके पास बहुत मौका हैं। अभी आपके पास 6 महीने का मौका है और 6 महीना कम नहीं होता है। 6 महीने में आप चाहे तो एसएससी जीडी के एग्जाम में काफी अच्छा स्कोर ला सकते हैं और सिलेक्शन तो आपका सौ प्रतिशत होगा ही होगा। इसीलिए यदि आप एसएससी जीडी का तैयारी कर रहे हैं तो जीजान लगाकर तैयारी करते रहिये क्यूंकि अभी भी मौका है और इस मौका का सदुपयोग करिये।