PM Suraj Portal : नरेंद्र मोदी जी ने देश के सफाई कर्मी और SC/ST और OBC वर्ग के लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के लिए एक नया पोर्टल लांच किया है। इस सूरज पोर्टल पर आप सभी को लोन भी आसानी से मिल जाएगा।
आईये आज के इस पोस्ट में हम सूरज पोर्टल पर लोन लेने की प्रक्रिया को समझते हैं और सारा डिटेल में जानते हैं कि आखिर कैसे इस योजना के तहत आवेदन होता है और कैसे इसका लाभ मिलता है।
PM Suraj Portal Kya Hai
देश में सामाजिक न्याय और हिट के लिए PM Suraj Portal की शुरुआत किया गया है। इस पोर्टल पर आपको लोन की सुविधा उपलब्ध कराइ जाती है जिससे आप अपना व्यवसाय कर सकें। देश के सफाई कर्मी और SC/ST और OBC वर्ग के लोगों को इस पोर्टल के माध्यम से 15 लाख तक का लोन दिया जाएगा जिससे वो अपना बिज़नेस कर सकें। देश के सफाई कर्मी और SC/ST और OBC वर्ग के लोगों को इस पोर्टल के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।
PM Suraj Portal के लिए योग्यता
PM Suraj Portal योजना के तहत लोन और अन्य सारी सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको निम्न योग्यता पास करना होगा।
- PM Suraj Portal पर आवेदन हेतु आवेदन करने वाला भारत देश का मूल नागरिक हो।
- PM Suraj Portal चूँकि देश के सफाई कर्मी और SC/ST और OBC वर्ग के लोगों लिए लांच किया गया है इसीलिए इनके आलावा इसमें कोई और अन्य आवेदन नहीं कर सकता है।
- आवेदक कभी डिफॉल्टर न घोषित किया गया हो।
PM Suraj Portal Document Requirement
PM Suraj Portal में आवेदन हेतु निम्न दस्तावेज को जमा करना होगा तभी आपको लोन दिया जायेगा वरना आपको लोन नहीं मिलेगा। ये निम्नलिखित दस्तावेज हैं जिन्हे जमा करने के उपरान्त ही आपका फॉर्म एक्सेप्ट किया जायेगा।
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Mobile Recharge Commission App का फायदा उठाएं
PM Suraj Portal Apply Online
दोस्तों यदि आप PM Suraj Portal के जरिये लोन लेने की सोच रहे हैं और आवेदन करना चाह रहे हैं तो आपको सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuraj.ncog.gov.in/ पर जाकर Corporation Landing वाले सेक्शन पर क्लिक करके Applicant Login पर क्लिक कर देना है। अब आप जिस भी जाति से हैं यानी sc st या obc उसी पर क्लिक करके apply for loan लिखा हुआ है उस पर क्लिक कर देना है। उसके बाद प्लीज sign up का ऑप्शन बना हुआ है , लॉगिन पेज के जस्ट नीचे आपको उसी पर क्लिक कर देना है। अब सारा डिटेल डालकर Sign Up कर देना है। इसके बाद आप इसी पोर्टल पर लॉगिन कर लीजिये , अपना एड़ी पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लीजिये। उसके बाद आपके सामने लोन का फॉर्म खुल जायेगा जिस पर क्लिक करके आप आवेदन कर लेंगे। आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी सही सही भरना है। और उसके बाद दस्तावेज भी अपलोड करना है और इस तरह आप इसमें आवेदन कर पाएंगे और लाभ उठा पाएंगे।