BSNL Free Sim Card Offer : दोस्तों इस समय बीएसएनएल एकदम तहलका मचाये हुए है आये दिन कुछ न कुछ नया प्लान और ऑफर लता रहता है और इसी कड़ी में बीएसएनएल ने इस बार 2 महीने का फ्री रिचार्ज वाला सिम कार्ड ऑफर कर दिया है। आईये जानते हैं आखिर क्या है सच्चाई ? कैसे इस ऑफर को आप पाएंगे।
BSNL Free Sim Card Offer क्या है ?
BSNL Free Sim Card Offer , बीएसएनएल कम्पनी के द्वारा दिया जा रहा है। इस ओफ्फ्र के तहत आपको फ्री का सिम कार्ड दिया जाता है और साथ ही साथ आपको 2 महीने का फ्री रिचार्ज भी दिया जाता है। इस ऑफर से बीएसएनएल कस्टमर को इकठ्ठा करना चाह रहा है क्यूंकि हल ही में जिओ , एयरटेल ने अपने प्लान बहुत महंगे कर दिए जिस वजह से लोग जिओ और एयरटेल को छोड़कर बीएसएनएल की तरफ जा रहे हैं और इसी वजह से बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए रोज नए नए ऑफर लता रहता है।
कैसे मिलेगा BSNL Free Sim Card ?
यदि आप फ्री का सिम कार्ड और 2 महीने यानी 60 दिन का फ्री रिचार्ज लेना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पास के बाजार में जंहा पर स्टाल लगाकर सिम बेचते हैं वंहा चले जाना है। अरे जो तम्बूक लगाकर सिम बेचते हैं वंहा उनके पास आपको चले जाना है और उनसे इस ऑफर के तहत सिम लेना है। तो वो आपको बताएँगे कि 10 रुपया लगेगा और हो सकता है वह भी न लगे लेकिन कुछ जगह पर 10 रूपये देखने को मिल रहा है कि 10 रूपये में फ्री का सिम और 2 महीने का रिचार्ज दिया जा रहा है।
बीएसएनएल बेस्ट प्लान
जब आप बीएसएनएल सिम ले लेंगे तो आपको हमेशा सोचना रहेगा कि आखिर कौन सा रिचार्ज करें ? इसीलिए मैं आपको पहले ही बता दे रहा हूँ कि आप 109 रूपये वाला सस्ता रिचार्ज कर लीजिये जिससे आप आसानी से एक महीने इस्तेमाल करेंगे। इसमें आपको अनलिमिटेड वौइस् कॉल और 3 जीबी डाटा दिया जाता है। जो आपके लिए पर्याप्त है। और बहुत सारे रिचार्ज प्लान मौजूद है जिनकी लिस्ट पोस्ट का लिंक नीचे दिया हुआ है।
BSNL का धमाकेदार ऑफर: सिर्फ ₹106 में पाएं 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS!