Realme C63 5G Price in India : दोस्तों हल ही में अभी 12 अगस्त को Realme C63 5G फ़ोन लांच हुआ है। आज हम बताएँगे कि आखिर इतने कम दाम में इस फ़ोन में ऐसा क्या फीचर दिया गया है कि जिसको देखो वो ही इस फ़ोन को खरीदने के लिए पागल है।
आज हम आपको इस पोस्ट में सारे जानकारी देने वाले हैं। इस पोस्ट को पूरा पढ़िए उसके बाद आपको शानदार ऑफर का लिंक दूंगा जंहा से आप आसानी से सस्ता इस फ़ोन को खरीद लेंगे।
Realme C63 5G Launch Date in India Flipkart
Realme C63 5G अभी इसी 12 अगस्त को इंडिया में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन की प्राइस बहुत ही कम रखी गयी है जिससे हर कोई इस फ़ोन को खरीद सके और बढ़िया 5जी फ़ोन का आनंद उठा सकें।
Realme C63 5G में मिलेगा शानदार Display
दोस्तों इस फ़ोन की डिजाइन बड़ी ही शनदार दी गए है। इस फ़ोन को देखने के बाद ये नहीं लगता की ये 8-9 हजार का फ़ोन है देखने में आपको यही लगेगा कि यह फ़ोन 15 हजार का होगा लेकिन रेआलमी वाले इस बार बढ़िया बजट में फ़ोन लेकर आ गए हैं। इस फ़ोन में 17.1cm(6.745 Inch)का शानदार डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन में आप 1600*720(HD+)का वीडियो रेज़लुशन पाएंगे जिसमे आप आसानी से बढ़िया क्वालिटी में वीडियो और फोटो देख पाएंगे। 560nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है जिसके वजह से आप धुप में भी अच्छी कुलाइटी में स्क्रीन देख पाएंगे।
Realme C63 5G Camera Quality मिलेगी दमदार
Realme C63 5G फ़ोन में आपको बड़ा ही शानदार क्वालिटी का कैमरा दिया गया है। Realme C63 5G में आपको 50MP AI Camera मिलेगा जिससे आप बैक साइड कैमरा से बढ़िया फोटो खींच पाएंगे। साथ ही साथ Lens: 5P का दिया जाता है जिससे फोटो में जान आ जाता है। 8MP का Selfie Camera भी इस फ़ोन में मिलता है जिससे आप बेस्ट से बेस्ट सेल्फी निकल पाएंगे।
Realme C63 5G Charger Watt & Battery
Realme C63 5G में आपको 5000mAh का शानदार सुपर से भी ऊपर बैटरी दिया जाता है और साथ ही साथ 45W SUPERVOOC Charge दिया जायेगा जिसके वजह से आप अपना फ़ोन मात्र 30 मिंट में 50% से भी ज्यादा चार्ज कर पाएंगे और एक बार चार्ज करने के बाद आप इस फ़ोन का पूरा दिन उपयोग कर पाएंगे।