VIVO Y200 Pro 5G : दोस्तों वीवो हमेशा तगड़ा कैमरा वाला फ़ोन लाता रहता है। इसी बीच अबकी वीवो के तरफ से VIVO Y200 Pro 5G लांच हुआ है जिसका धांसू कैमरा आपका मूड चकरा देगा कि कितना बढ़िया कैमरा है।
आईये इस पोस्ट में हम आपको VIVO Y200 Pro 5G के बारे में सारा डिटेल बताते हैं कि आखिर इस फ़ोन में आपको क्या क्या मिलेगा ? और इसका प्राइस और डिस्काउंट कितना मिलेगा।
VIVO Y200 Pro 5G में मिलेगा 64 MP + 2 MP का कैमरा
VIVO Y200 Pro 5G में आपको शानदार बैक कैमरा 64 MP का दिया जाता है और साथ में 2 MP एडिशनल कैमरा सेंसर मिलता है जिससे फोटो में जान आ जाता है। साथ ही इस फ़ोन में आपको Front कैमरा 16 MP का कैमरा दिया जाता है। जिससे आप बढ़िया सेल्फी खींच सकते हो।
मिलेगा 17.22 cm का शानदार डिस्प्ले
इस फ़ोन का डिस्प्ले लुक बड़ा ही अच्छा लगता है। इस फ़ोन में AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसके चलते आपके वीडियो और फोटो में जान आ जाता है। इस फ़ोन में आपको 1300 nits का पीक ब्राइटनेस दिया जाता है। जिससे आप चाहे धुप में इस्तेमाल करो या घर में हर जगह बढ़िया क्वालिटी में डिस्प्ले दीखता है।
मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर Snapdragon 695®
VIVO Y200 Pro 5G फ़ोन में आपको Snapdragon 695® का तगड़ा प्रोसेसर मिलता है जिसके वजह से फ़ोन बहुत ही फ़ास्ट काम करता है। और किसी भी एप को स्मूथ आप चला पाएंगे।
Samsung A57 New 5G : सैमसंग का 200MP कैमरा वाला धाकड़ फ़ोन
VIVO Y200 Pro 5G Price Flipkart
VIVO Y200 Pro 5G फ़ोन का 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाला फ़ोन इस समय फ्लिपकार्ट पर मात्र ₹24,999 में मिल रहा है इसे आप ऑफर वगेरा लगाकर और सस्ते दाम में खरीद सकते हो। यदि आपको इस फ़ोन को सस्ते दाम में खरीदना है और स्मार्टफोन डील जानते रहना है तो आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ जाईये वंहा आपको शानदार डील मिलता रहेगा और आप महंगा फ़ोनभी सस्ते में खरीद पाएंगे।