Airtel 349 Plan Trick : दोस्तों नमस्कार, जबसे एयरटेल ने अपना प्लान महंगा किया है लोग परेशां है आखिर कैसे सस्ते में रिचार्ज किया जाए। ये 349 रुपया वाला प्लान पहले मात्र 299 में होता था और अब यह बढ़ा दिया गया है लेकिन हम आज आपको एक तगड़ा रिचार्ज ऐप बताएँगे जंहा से मैं खुद अपना रिचार्ज सस्ते में करता हूँ।
दोस्तों यंहा मैं आपको बेवकूफ नहीं बनाऊंगा , मैं गारंटी के साथ कहता हूँ कि इस ऐप से आप 349 वाला रिचार्ज मात्र 299 में कर पाएंगे लेकिन जैसे जैसे मैं स्टेप बताऊंगा उसी तरह आपको रिचार्ज करना है।
Airtel 349 रुपया वाला रिचार्ज मात्र 299 में कैसे करें ?
दोस्तों Airtel 349 रुपया वाला रिचार्ज मात्र 299 में करने के लिए आपको सबसे पहले इस रिचार्ज ऐप को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद इस ऐप को ओपन करना होगा और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर एक अकाउंट बना लेना है। अकाउंट बनाने के लिए आपसे एक नंबर पूछा जायेगा और उस पर OTP आएगा उसको डालने के बाद आप आसानी से इस एप पर अकाउंट बना पाएंगे। अकाउंट बनाते वक़्त आपसे 4 अंक का आपसे MPIN बनाने को कहेगा तो आप अपने हिसाब से कुछ भी दाल देना। जैसे 4321 या कुछ भी। इस तरह आपका अकाउंट बन जायेगा।
आखिर कैसे airtel रिचार्ज सस्ता होगा ?
जब भी आपको रिचार्ज करना होगा तो सबसे पहले आपको इस रिचार्ज ऐप को खोलना होगा और उसके बाद आपको Prepaid का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है। उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना है। अब सबसे इम्पोर्टेन्ट स्टेप :
अब आपको नीचे Best Offer का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और उसके बाद आपको Airtel 349 रुपया वाला रिचार्ज मात्र 299 में देखने को मिलेगा और इन्ही से आपको इसी प्लान को चुन लेना है और उसके बाद आसानी से रिचार्ज कर लेना है।
आपको रिचार्ज के समय कमीशन भी मिलेगा यानी ये 349 रुपया वाला रिचार्ज मात्र 296 में ही हो जायेगा। तो इस तरह आप सस्ते में रिचार्ज कर पाएंगे। ऐसे ही शानदार ट्रिक के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।