UPS Pension Scheme in Hindi : दोस्तों सरकार ने यूपीएस पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दिया है इससे करीब 23 लाख कर्मचारियों को फायदा होने वाला है। आईये आज हम जानते हैं आखिर (unified pension scheme ) UPS Pension Scheme Kya Hai ? इस पात्रता क्या है ? सारा डिटेल आज हम जानेंगे।
UPS Pension Scheme Kya Hai?
UPS Pension Scheme भारत सरकार द्वारा लाया गया नया पेंशन स्कीम है। इस योजना के तहत 25 वर्ष की न्यूनतम केंद्रीय सरकारी सेवा पूरा करने वाले कर्मचारियों को पेंशन दिया जायेगा। कर्मचारियों को पेंशन उनके अंतिम वर्ष के 12 महीनो के औसत मूल वेतन का 50 फ़ीसदी सुनश्चित पेंशन के रूप में मिलेगा। इस स्कीम के लिए कुछ पात्रता भी निर्धारित किया गया है।
UPS Pension Scheme Eligibility क्या होना चाहिए ?
UPS Pension Scheme के तहत निम्न कर्मचारी पात्र हैं :
- इस योजना का लाभ केवल केंद्रीय कर्मचारियों को ही दिया जायेगा।
- योजना का लाभ केवल उन कर्मचारियों को मिलेगा जिन्होंने कमसे कम 25 वर्ष का न्यूनतम सेवा दे दिया हो।
UPS Pension Scheme Kab Se Lagu Hogi ?
UPS Pension Scheme आने वाले 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जायेगा। जिसके चलते सभी केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा।
UPS Pension Scheme के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन कर लीजिये , वंहा हर प्रकार की जानकारी मिलती रहती है।