दोस्तों मईया सम्मान योजना का चौथा क़िस्त इसी छठ पर्व पर आने वाला है। लेकिन हर किसी को यह क़िस्त नहीं मिल पायेगा। यदि आपको मैया सम्मान योजना की चौथी क़िस्त की राशि लेना है तो आज हम कुछ चीज बताएँगे जिन्हे आपको ध्यान में रखना होगा और उसके बाद ही आपको मिल पायेगा।
Maiya Samman Yojana 4th Installment Update
दोस्तों मैया सम्मान योजना के तहत यदि आपको चौथा क़िस्त लेना है तो आपको सबसे पहले कुछ चीजें करना होगा। जैसे
- यदि आपको एक भी क़िस्त की राशि नहीं मिला है तो फिर आपको अपना स्टेटस चेक करना होगा और उसमे जो प्रॉब्लम होगा जैसे कुछ लोग गलत बैंक का नाम दाल दिए है और कुछ लोग खाता संख्या ही गलत भर दिए है और कुछ लोग तो आईएफएससी कोड भी गलत भर दिए है। उसको फिक्स करना होगा। यदि नहीं सही कर पाओगे तो फिर आपको चौथी क़िस्त भी नहीं मिल पायेगी।
- यदि आपके बैंक खाता में आधार लिंक नहीं है तो अभी जाकर लिंक करवा लीजिये ताकि आपको पैसा मिल सके। क्यूंकि सरकारी सारा का सारा पैसा आधार के द्वारा भेजा जाता है।