BSF HC Ministerial Vacancy 2024 | 1526 पदों पर BSF में नयी भर्ती जारी ! सैलरी ₹92,300 प्रति माह

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BSF HC Ministerial Vacancy 2024 : दोस्तों BSF में 12 पास स्टूडेंट के लिए 1526 पदों पर नयी भर्ती जारी कर दी गयी है। इस 1526 पदों में से 1283 पद हेड कांस्टेबल के लिए हैं और बचे हुए 243 पद ASI (STENO ) के लिए हैं। आज हम इस भर्ती से संबंधित साड़ी जानकारी जानेंगे।

BSF HC Ministerial Vacancy 2024 Overview

विवरणजानकारी
संगठनBorder Security Force (BSF)
पदHead Constable (Ministerial)
कुल रिक्तियां1526
आवेदन की अंतिम तिथि08 जुलाई 2024
महत्वपूर्ण तिथियांआवेदन प्रारंभ तिथि: 09 जून 2024
ऑनलाइन सुधार के लिए अंतिम तिथि: 20 जुलाई 2024
शारीरिक परीक्षा: 01 अगस्त से 31 अगस्त 2024 (तारीखों की घोषणा की जानी बाकी है)
पात्रता– किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
– अंग्रेजी या हिंदी में टाइपिंग गति 40 शब्द प्रति मिनट
– आयु: 18 से 25 वर्ष
चयन प्रक्रिया– लिखित परीक्षा (MCQs)
– शारीरिक परीक्षा (दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, सीट-अप)
वेतन (bsf hc ministerial salary)HC : ₹ 25,500 – ₹ 81,100 प्रति माह
ASI : 29200- 92300 रूपये प्रति माह
आवेदन शुल्क– UR/OBC/EWS: ₹ 200<br> – SC/ST/Ex-Servicemen/Women: कोई शुल्क नहीं
आवेदन कैसे करेंBSF की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन
अधिक जानकारीBSF की आधिकारिक वेबसाइट देखें

BSF HC Ministerial Vacancy 2024 DATES

आवेदन प्रारम्भ 09 जून 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 08 जुलाई 2024
ऑनलाइन सुधार के लिए अंतिम तिथि20 जुलाई 2024
फिजिकल कब होगा 01 अगस्त से 31 अगस्त 2024 (तारीखों की घोषणा की जानी बाकी है)
ऑफिसियल वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/

BSF HEAD CONSTABLE Ministerial Eligibility

आईये अब हम BSF HEAD CONSTABLE Ministerial भर्ती के लिए जो योग्यता है उसको जान लेते हैं। नीचे जितने भी योग्यता है सारा कुछ नीचे लिखा हुआ है :

BSF HEAD CONSTABLE Ministerial Age Limit
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 25 वर्ष

रूल के हिसाब से आपको age में छूट भी दिया जायेगा। Sc/St को 5 वर्ष जबकि OBC को 3 वर्ष का आयु में छूट दिया जाएगा। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से होगी।

BSF HEAD CONSTABLE Education Qualification

BSF HEAD CONSTABLE के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास होना अनिवार्य है। अंग्रेजी या हिंदी में टाइपिंग गति 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

BSF HEAD CONSTABLE Ministerial Exam Pattern
Subject QuestionsMarks
Hindi/English Language 2020
General Intelligence 2020
Numerical Aptitude 2020
Clerical Aptitude 2020
Basic Computer 2020
Total 100100

BSF HEAD CONSTABLE Ministerial Application Fees

BSF HEAD CONSTABLE Ministerial भर्ती के लिए आवेदन फीस निम्नवत है :

GEN/EWS/OBC 200
SC/ST/ESM 0
पेमेंट मोड ऑनलाइन

BSF HC Ministerial Vacancy 2024 : चयन प्रक्रिया

  • सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा होगा।
  • उसके बाद फिजिकल होगा।
  • फिर स्किल टेस्ट यानी टाइपिंग टेस्ट होगा।
  • उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
  • मेडिकल होगा फिर जाकर मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा।

BHU CHS Result 2024 जारी | डायरेक्ट लिंक से चेक होगा रिजल्ट

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana के तहत आपको 1 लाख रूपये सरकार देगी।

Ration Card Mobile Number Link Kaise Kare ? घर बैठे राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होगा।

Pradhanmantri Kaun Banega ! राहुल या मोदी देश किसके हाथ में ! नायडू और नितीश तय करें

FAQs

BSF HC Ministerial Vacancy 2024 कितनी आयी है ?

1526 पदों पर BSF HC Ministerial में भर्ती होने वाली है।

BSF HC Ministerial Vacancy 2024 का आवेदन कब से शुरू होगा ?

09 जून 2024 से BSF HC Ministerial Vacancy 2024 का आवेदन शुरू होगा।

BSF HC Ministerial Vacancy 2024 के आवेदन का अंतिम तिथि क्या है ?

08 जुलाई 2024 BSF HC Ministerial Vacancy 2024 के आवेदन का लास्ट डेट है।

डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत करती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment