जून की गर्मी में ठंडक पाने के लिए 7 सुंदर स्थान | June Me Kaha Ghumne Jaye

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

June Me Kaha Ghumne Jaye : दोस्तों जून में गर्मी बहुत ही ज्यादा पड़ती है और रही बात इस साल 2024 की तो इस साल तो बहुत ही ज्यादा तापमान है। इंसान गांव में ही नहीं रह पा रहे हैं और दूर की तो बात छोड़ ही दीजिये। गांव किआ हाल ही बेहाल हो चूका है ऐसे में शहर वालो के लिए तो और ही समस्या बानी हुई है। दोस्तों इसी जून में यदि आप गर्मी से राहत पाना चाहते हो तो बस आप इन 7 जगहों पर घूमने चले जाओ आपको राहत मिल जाएगा , इन जगहों पर तापमान बहुत ही अच्छा है आपको बहुत रहत मिलेगा। नीचे June me Tourist Places in India के बारे में सारा डिटेल लिखा हुआ है , पहले आपको मैंने टेबल में घूमने वाली जगहों के नाम लिख दिया हूँ और वंही आप नीचे उन जगहों के डिटेल को पढ़ सकते हो।

June Me Kaha Ghumne Jaye लिस्ट देखो

जगह प्रदेश / राज्य
Munnar केरल
Ladakh संघ राज्य क्षेत्र
Coorg कर्नाटक
Goa गोवा
Darjeeling बंगाल
Kodaikanal तमिलनाडु
Manali हिमाचल प्रदेश
सोर्स https://www.bajajfinserv.in

जून में छुट्टियों के लिए 7 सबसे खास ट्रैवल डेस्टिनेशंस की डिटेल

इन 7 जगहों की साड़ी डिटेल नीचे दी गयी है :

Munnar , Kerala

गर्मी से परेशान हो तो आपके लिए Munnar , Kerala घूमने के लिए एक ख़ास जगह हो सकती है क्यूँकि Munnar , Kerala भारत के सबसे प्रमुख हिल स्टेशन में से एक है। Munnar , Kerala का तापमान इस समय 15 से 25 डिग्री सेल्सियम के बीच रहता है जो कि न ज्यादा ठंढ और न जयदा गरम यानी एक सुहाना मौसम की तरह रहता है इसीलिए जून में आपके लिए यह स्थान सबसे बेस्ट साबित हो सकता है। Munnar , Kerala में आपको चाय की बागवानी को भी देखने का सुन्दर नजारा मिलेगा और आप यंहा आनंद ले सकते हैं।

Ladakh , Union Territory of India

दूसरे नंबर पर हमने Ladakh को रखा है क्यूंकि जून में घूमने के लिए यह भी बहुत ही शानदार जगह हो सकती है। आप यदि Ladakh जाएंगे तो आपको गर्मी से बहुत ही राहत मिलेगा क्यूंकि यंहा का तापमान इस समय 10 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है मतलब बहुत ही आरामदायक मौसम का सुख भोगने को मिलेगा। आप Ladakh में टूरिस्ट ट्रैकिंग और कैंपिंग आराम से कर सकते हैं और मजा उठा सकते हैं। यदि आप नीली झीलों का आनंद लेना चाहते है तो भी आप यंहा Ladakh में मजा उठया सकते हैं।

Coorg , Karnataka

इस समय Coorg , Karnataka का तपान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस रहता है जो आपके जून की गर्मी को आसानी से काम कर देगा और आप छुट्टी का जमकर आनंद उठा पाएंगे। Coorg में आपको चाय और कॉफी के कई सारे बागवान देखने को मिलेंगे जो आपको प्राकृतिक सौदर्यता के तरफ ध्यान खीचेंगे। आप Coorg , Karnataka में जाएंगे तब आपको प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी। यंहा पुष्पगिरि वन्यजीव अभयारण्य हाथियों, गौर, बाघों और विभिन्न प्रकार के पक्षियों का घर है।

Goa

गोवा का नाम सुनते ही आपके मन में याद आता होगा “गोवा वाले बीच पर …” यदि आप गोवा घूमना चाहते हैं तो आपके लिए जून का महीना बहुत ही बढ़िया होने वाला है क्यूंकि आपको यंहा हर जगह पानी पानी बीच यही सब देखने को मिलेगा। इसी बीच में आपको बहुत साड़ी परियां भी देखने को मिलेगी जिन्हे देखकर आपका मन खुस हो जाएगा। आप भी कहेंगे वाह भगवान ने क्या खूबसूरत नजारा बनाया हुआ है। June Me Goa Ka Temperature 25 से 30 डिग्री सेल्सियस रहता है जो आपके गर्मी को भगा देगा।

Darjeeling ,West Bangal

Darjeeling का नाम सुनते ही मुझे याद आता है “मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू?” Darjeeling मतलब दूर तक हरा भरा स्थान , दूर तक फैले हुए चाय के बागान , पहाड़ियां यही साड़ी चीजे Darjeeling में आपको देखने को मिलेगी। Darjeeling में इस समय तापमान 25 से ३० डिग्री रहता है।

Manali , Himachal Pradesh

मनाली तो इस जून की गर्मी के लिए सबसे बढ़िया स्थान है और यदि आप कपल हैं तो फिर सोने पर सुहागा हो जाएगा क्यूंकि आप यंहा जब अपने पार्टनर के साथ जायेगे तो आप मौसम और रोमांस दोनों का बेहद आसानी से आनंद उठा सकते हैं। अक्सर आप लोगों को सुनते देखते होंगे कि हनीमून के लिए फला आदमी मनाली गए हुए हैं। मनाली मतलब ही है बर्फ से घिरी हुई पहाड़ियां और वादियां जिसको देखकर आपको लगेगा कि प्राकृतिक सुंदरता आखिर होती क्या है। यदि आप June me Snow Kaha Milega इस बारे में सर्च कर रहे हैं तो फिर आपके लिए मनाली सबसे बेस्ट स्थान रहेगा क्यूंकि यंहा बर्फ से ढकी हुई वादियां हैं। मनाली का तापमान 10 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहता है। इतने तापमान में आप अपनी गर्मी को शांत कर सकते हैं।

आपके लिए बेस्ट जगह (Best Travel Destination )

अब आपके लिए कौन सी जगह सबसे सही है ये तो आप निर्धारित कर सकते हैं फिलहाल मई आपकी इसमें कुछ मदद कर सकता हूँ। यदि आप बर्फ का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए मनाली सबसे सही जगह रहेगी और यदि आप कपल हैं तो मनाली आपके लिए बिलकुल परफेक्ट जगह है। यदि आप प्राकृतिक सुंदरता जैसे बागवानी देखना चाहते हैं फिर आप Coorg , Karnataka चले जाईये या फिर आप Darjeeling चले जाईये। बाकी पोस्ट में हर चीज के बारे में डिटेल लिखा हुआ है अपने हिसाब से आप घूमने जा सकते हैं।

Read More

Kronox Lab Sciences IPO और ixigo IPO का GMP लाइव देखिये ! ग्रे मार्केट पर उछाल !

Ration Card New Member Add | अब घर बैठे ऑनलाइन जोड़ें नए मेंबर के नाम : राशन कार्ड

Ration Card e-KYC Update | 7 दिन के अंदर करवा लें e-KYC वरना राशन बंद

डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत करती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment