जून में घूमने के लिए 7 सबसे खूबसूरत और रोमांचक स्थान | 7 Must-Visit Destinations to Explore in June

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

7 Must-Visit Destinations to Explore in June : अभी आधा जून पड़ा हुआ है और ये जून तो गर्मी में जान निकाले दे रहा है इसीलिए आज हम आपको 7 ऐसे जगह बताएँगे जंहा आपको इस ताप्ती धूप और गर्मी से मुक्ति मिल जाएगा। जितने भी जगह बताऊंगा सब जगह आपको गर्मी से तो मुक्ति मिलेगी ही और साथ में आपको शांति भी मिल जायेगी।

7 Must-Visit Destinations to Explore in June Details

इस पोस्ट में हम जितने भी घूमने की जगहों को जानने वाले हैं उनका संछिप्त डिटेल नीचे दिया हुआ है :

स्थानराज्य/शहरतापमान (जून)
Dalhousieहिमाचल प्रदेश15-25°C
Dhanaultiउत्तराखंड20-25°C
Valley of Flowersउत्तराखंड10-28°C
Kumarakomकेरल25-30°C
Pellingसिक्किम18-25°C
Auliउत्तराखंड20-25°C
Spiti Valleyहिमाचल प्रदेश15-25°C

7 Must-Visit Destinations to Explore in June

दोस्तों नीचे सारे जगहों का डिटेल दिया गया है , आखिर कँहा कैसा माहौल है और कैसे आप एन्जॉय करेंगे।

Dalhousie Tourist Place

यदि आप मनमोहक झीलें और वाटरफॉल्स देखना चाहते हो तो आप कभी Dalhousie स्थान पर चले जाओ आपको मनमोहक झीलें आसानी से देखने को मिल जायेगी। Dalhousie हिमाचल प्रदेश राज्य में बसा खूबसूरत इलाका है। मई जून के महीने में सबसे ज्यादा लोग यंहा घूमने जाते हैं। जून में इसका Dalhousie Temperature 15-25°C रहता है जो आपके शरीर को आराम देगा आपको गर्मी नहीं लगेगी हो सकता है रात को आप कम्बल ओढ़ें। Dalhousie Places to Visit की लिस्ट में पंचपुला,चामुंडा देवी मंदिर,सच दर्रा,दैनकुंड पीक ,गंजी पहाड़ी ,सुभाष बावली ,बकरोटा हिल्स ,सतधारा झरना ,खजियार इत्यादि शामिल हैं।

Dhanaulti Places to Visit

Dhanaulti , उत्तराखंड राज्य का बहुत ही फेमस स्थान है जंहा का मौसम बड़ा ही सुहाना रहता है। यदि आप पहाड़ों में घूमना पसंद करते हैं और प्राकृत का आनंद लेना चाहते हैं तो आप Dhanaulti चले जाईये आपको ऊँचे ऊँचे पहाड़ देखने को मिलेंगे। Dhanaulti में आपको घने घने जंगल देखने को मिलेंगे जिसमे आप आसानी से घूमेंगे और एन्जॉय करेंगे। Dhanaulti Places to Visit लिस्ट में इको पार्क,सुरकंडा देवी मंदिर की यात्रा,एड्रेनालाईन रश ,सेब के बगीचे का दौरा इत्यादि शामिल हैं।

Valley of Flowers

Valley of Flowers भी उत्तराखंड में स्थिति है। यदि आप रंग विरंगे फूलों को देखना चाहते हैं तो आप Valley of Flowers में आ जाईये यंहा आपको तरह तरह के फूल देखने को मिलेंगे जिसे देख कर आपको प्राकृत की सौंदर्यता का दर्शन हो जाएगा। Valley of Flowers Temperature 10-28°C के बीच रहता है जो आपको सुखद आनंद प्रदान करेगा। इस कड़कती धुप में जून में आप आसानी से खुद को गर्मी से बचा सकेंगे और साथ ही साथ आप एन्जॉय कर सकेंगे। फूलों की घाटी की खूबसूरती को देखने के लिए सबसे उपयुक्त समय जुलाई से सितंबर के बीच का होता है। इस समय यहां विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूल खिलते हैं, जो घाटी को एक अद्भुत दृश्य में बदल देते हैं। यहाँ मौसम भी सुहावना रहता है, जिससे ट्रेकिंग और घूमने का अनुभव और भी आनंददायक हो जाता है।

Kumarakom Tourist Places

Kumarakom भारत के केरल राज्य का बहुत ही खूबसूरत सा शहर है। यह शहर गर्मियों में घूमने के लिए बहुत ही प्रसिद्द है। Kumarakom Temperature 25-30°C रहता है जो आपको सुख शांति देगा। कुमारकोम वेम्बनाड झील के किनारे स्थित है, जो केरल की सबसे बड़ी झील है। यहाँ बोटिंग, फिशिंग और बर्ड वॉचिंग का आनंद लिया जा सकता है। झील के किनारे की सैर मन को शांति और सुकून देती है।

Pelling Places to Visit

जून में Pelling का मौसम बहुत सुहावना होता है। दिन में धूप खिली रहती है और तापमान 15°C से 25°C के बीच होता है। रातें थोड़ी ठंडी हो सकती हैं, लेकिन 10°C से कम नहीं जाती हैं। इस मौसम में बारिश कम होती है, इसलिए घूमने फिरने में मज़ा आता है। Pelling अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहाँ आपको ऊंचे पहाड़, हरी-भरी घाटियां, शांत झीलें और झरने देखने को मिलेंगे। जून में, प्रकृति पूरी तरह से खिल उठती है और चारों तरफ रंगों का त्यौहार होता है।

Auli Tourist Place

औली का रोपवे एशिया का सबसे लंबा और सबसे ऊंचा रोपवे है। यह आपको गौंडोला में 4 किलोमीटर की यात्रा पर ले जाता है, जो आपको हिमालय के मनोरम दृश्य प्रदान करता है। Auli Temperature in June 20-25°C रहता है। जिसके कारण आप मौसम का बहुत ही आनंद उठा सकते हैं।

Spiti Valley Tourism

Spiti Valley हिमाचल प्रदेश में बसा हुआ है। Spiti Valley Temperature 15-25°C के बीच रहता है कभी कभी रात में तापमान 10 डिग्री के नीचे चला जाता है लेकिन ज्यादा दिक्कत आपको नहीं होगी। जून में स्पीति घाटी का मौसम सुहावना होता है। दिन में धूप खिली रहती है और तापमान 10°C से 20°C के बीच होता है। रातें ठंडी हो सकती हैं, लेकिन 0°C से कम नहीं जाती हैं। इस मौसम में बारिश कम होती है, इसलिए घूमने फिरने में मज़ा आता है।

जून में आखिर कँहा घूमें ?

दोस्तों नीचे आपके इंटेरसेट के हिसाब से सबका अलग अलग केटेगरी बना दिया है जिसके बदौलत आप आसानी से समझ पाएंगे कि आखिर आपको कहा घूमना बेहतर होगा।

पहाड़ी इलाके: यदि आप पहाड़ी इलाके में घूमना पसंद करते हैं तो आपके लिए नीचे इन तीन स्थान में से कोई एक चुन लीजिये।

  • डलhousie: झीलें, जलप्रपात, प्राकृतिक सुंदरता (15-25°C)
  • Dhanaulti: ऊँचे पहाड़, घने जंगल, मनमोहक दृश्य (10-25°C)
  • Valley of Flowers: रंग-बिरंगे फूलों की घाटियां (10-28°C)

गर्म इलाके: गर्म का मतलब ये है की बसंत ऋतू की तरह गर्मी होगी। न ज्यादा ठंडी न ज्यादा गर्मी मध्यम रहेगा मौसम।

  • Kumarakom: नदियाँ, झीलें, प्राकृतिक सुंदरता (25-30°C)

अन्य जगहें:

  • Pelling: ऊँचे पहाड़, हिमालय की तलहटी, शांत वातावरण (15-25°C)
  • Auli: स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, रोपवे, ट्रेकिंग (20-25°C)
  • Spiti Valley: बर्फ से ढके पहाड़, ऊँचे दर्रे, शांत गांव (10-20°C)

Read More

जून में गर्मी से राहत पाने के लिए 7 अद्भुत डेस्टिनेशन | June Me Tourist Places in India

जून की गर्मी में ठंडक पाने के लिए 7 सुंदर स्थान | June Me Kaha Ghumne Jaye

डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत करती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment