Bihar Police New Vacancy 2024 Kab Aayega | बिहार पुलिस में 24269 पदों पे बंपर भर्ती की नोटिस जारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Police New Vacancy 2024 : यदि आप भी बिहार में पुलिस बनकर बिहार के लोगों की सेवा करना चाहते हो तो आपके लिए खुसखबरी आ चुकी है। अब आपको बिहार पुलिस की भर्ती का ज्यादा दिन इंतजारी नहीं करना होगा।

नितीश सरकार ने 10 लाख नौकरी देने का वडा किया हुआ था उसी के चलते अब पुलिस विभाग में 24269 पद पर भर्ती की प्रक्रिया बहुत जल्द ही शुरू हो जायेगी। आज के इस पोस्ट में हम इसी डिटेल के बारे में जानेंगे।

Bihar Police New Vacancy 2024 Details

भर्ती का नाम Bihar Police New Vacancy 2024 Kab Aayega | बिहार पुलिस में 24269 पदों पे बंपर भर्ती की नोटिस जारी
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in/
रिक्त पदों की संख्या 24269 पद
भर्ती शुरू तिथि अभी सूचना नहीं
भर्ती समाप्ति तिथि अभी सुचना नहीं
पोस्ट लेखक Vishal Maurya

Bihar Police New Vacancy 2024 कब आएगा ?

पटना न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से पता चला है कि बिहार पुलिस में इस साल 45650 पदों पर बहाली होगी जिसमे से 24269 पद नए पद हैं जबकि बचे हुए 21391 सिपाही के पूर्व से लंबित पदों पर बहाली होगी। 21391 पद को धांधली के चलते निरस्त कर दिया गया था तो इस पद पर भी भर्ती होगी। नए पदों की भर्ती के लिए गृह विभाग और वित्त विभाग मंजूरी के लिए संबंधित आयोग को भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ो : Bihar SSC Inter Vacancy 2024 Update | 11 जून तक कर सकेंगे करेक्शन ! डायरेक्ट लिंक से करो करेक्शन

Bihar Police New Vacancy 2024 कौन-कौन से पदों पर होगी ?

पद का नाम पदों की संख्या
सिपाही 19469
सिपाही चालक 2800
दरोगा 2000

यह भी पढ़िए : BSF Constable New Recruitment 2024 | BSF Group C New Vacancy 2024 नोटिस जारी

Bihar Police New Vacancy 2024 Education Qualification

बिहार पुलिस भर्ती में जो 19469 पद सिपाही भर्ती के लिए निकले हैं इसमें यदि आप 12वीं पास है तो आवेदन कर सकेंगे और आगे सिपाही के पद पर नौकरी कर सकेंगे। 2800 पद पर जो भर्ती निकली है उसके लिए न्यूनतम 10 वीं पास आवेदन कर सकते हैं। साथ में आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। 2000 जो दरोगा के पदों पर भर्ती आये है इसमें यदि आप ग्रेजुएशन पास रहेंगे तो आवेदन कर सकेंगे।

पद का नाम पदों की संख्या एजुकेशन क्वालिफिकेशन
सिपाही 19469 12 वीं पास
सिपाही चालक 2800 10 वीं पास
दरोगा 2000 ग्रेजुएशन

यह भी पढ़िए : BSF HC Ministerial Vacancy 2024 | 1526 पदों पर BSF में नयी भर्ती जारी ! सैलरी ₹92,300 प्रति माह

Bihar Police New Vacancy 2024 Online Apply

दोस्तों अभी तक Bihar Police New Vacancy 2024 Online Apply Date नहीं आया है , अभी न ही गृह और वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिला है। जैसे ही हर जगह से मंजूरी मिल जाता है Bihar Police New Vacancy 2024 Online Apply करने में आप सक्षम हो जायेगे। जैसे ही Bihar Police New Vacancy 2024 से संबंधित कोई अपडेट आएगा सबसे पहले हमारे व्हाट्सप्प और टेलीग्राम चैनल पर अपलोड होगा इसीलिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सप्प चैनल को फॉलो करके रखिये।

यह भी पढ़िए : Jal Jeevan Mission Up Vacancy 2024 | ऐसे होगा ऑनलाइन घर बैठे आवेदन ! Jal Jeevan Mission क्या है ?

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment