RRB ALP Vacancy Increases | अब 5696 नहीं बल्कि 8799 पदों पर होगी भर्ती

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RRB ALP Vacancy Increases : दोस्तों RRB ALP Vacancy 5696 पदों पर भर्ती निकाली गयी थी लेकिन बंगाल ट्रैन हादसा होने के बाद रेलवे बोर्ड ने RRB ALP Vacancy को बढाकर 8799 कर दिया है।

अब भर्ती की संख्या बढ़ने की वजह से विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ा है क्यूंकि अब ज्यादा लोगों की भर्ती होगी तो ज्यादा चांस रहेगा कि आपका भर्ती हो जाए। आईये इस पोस्ट में हम समझते हैं कितनी भर्ती कहा कहा बढ़ी है।

RRB ALP Vacancy Increases Details

भर्ती का नाम RRB ALP Vacancy Increases | अब 5696 नहीं बल्कि 8799 पदों पर होगी भर्ती
पहले निकले गए पद 5696
बाद में निकाले गए पद 8799
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/
पोस्ट लेखक Vishal Maurya

यह भी पढ़िए : Bihar Police New Vacancy 2024 Kab Aayega | बिहार पुलिस में 24269 पदों पे बंपर भर्ती की नोटिस जारी

RRB ALP Vacancy क्यों बढ़ाई गयी ?

दोस्तों अभी हाल ही में बंगाल में रेल हादसा हुआ है उसके बाद से ही रेल मंत्री एक्शन में आ गए हैं और जाँच वगेरा करने के बाद उनको ऐसा लगा कि शायद कम कर्मचारी की वजह से ही ऐसी रेल दुर्घटना बार बार देखने को मिलती है साल नहीं बीतता है कि नयी रेल दुर्घटना सामने आ जाती है। इसी वजह से शायद यह फैसला लिया गया है कि RRB ALP Vacancy को बढ़ा दिया जाए और अच्छे अच्छे नए कर्मचारी की भर्ती हो जिसके जरिये रेल हादसा को रोका जा सके।

यह भी पढ़िए : BSF HC Ministerial Vacancy 2024 | 1526 पदों पर BSF में नयी भर्ती जारी ! सैलरी ₹92,300 प्रति माह

RRB ALP Vacancy Details

दोस्तों नीचे RRB ALP Vacancy में हुए वृद्धि को दर्शाया गया है।

क्र. सं.ज़ोनल रेलवेअधिसूचित रिक्तियांबोर्ड द्वारा स्वीकृत रिक्तियों में वृद्धि
1केंद्रीय रेलवे5351783
2पूर्व मध्य रेलवे7676
3पूर्व तट रेलवे4791595
4पूर्वी रेलवे4151382
5उत्तर मध्य रेलवे241802
6उत्तर पूर्वी रेलवे43143
7उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे129428
8उत्तरी रेलवे150499
9उत्तर पश्चिम रेलवे228761
10दक्षिण मध्य रेलवे5851949
11दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे11923973
12दक्षिण पूर्व रेलवे3001001
13दक्षिण रेलवे218726
14दक्षिण पश्चिम रेलवे4731576
15पश्चिम मध्य रेलवे219729
16पश्चिम रेलवे4131376
कुल569618799

यह भी पढ़िए : BSF Constable New Recruitment 2024 | BSF Group C New Vacancy 2024 नोटिस जारी

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment