Jio to BSNL Port in Hindi : दोस्तों जिओ सिम का जबसे रिचार्ज बढ़ा है तबसे रोज का रोज बीएसएनएल ट्रेंडिंग में रहता है क्यूंकि इस देश में केवल अब बीएसएनएल का सहारा बचा हुआ है। केवल बीएसएनएल सिम है जो हमे इस महंगाई से बाहर निकलेगी।
यदि आपके पास भी जिओ का सिम है जिसमे आप रिचार्ज करवाना नहीं चाह रहे हैं , आप चाह रहे हैं कि जल्दी से ही इस सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करके महंगाई से बचा जाए तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि कैसे आपको अपना सिम बीएसएनएल में पोर्ट करना है।
Jio to BSNL Port in Hindi
यदि आप अपना जिओ का नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने जिओ के सिम से 1900 पर एक SMS भेजें। इस SMS में सिर्फ PORT लिखें और फिर स्पेस देकर अपना वो मोबाइल नंबर लिखें जिसे आप पोर्ट कराना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, PORT 9876***** , उसके बाद आपको एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) प्राप्त होगा इसे किसी और को नहीं देना है अपने पास रख लेना है। अब आप अपने नजदीकी दूकान पर चले जाएँ जंहा रिचार्ज वगेरा होता है उसके पास आप चले जाएँ। साथ में आपको अपना आधार कार्ड भी लेकर जाना होगा और अपना मोबाइल नंबर जिसमे एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) आया हुआ है। वंहा यदि वह दूकान वाला बीएसएनएल में पोर्ट करता होगा तो कर देगा और यदि नहीं करता होगा तो फिर नहीं हो पायेगा। फिर उस दूकान वाले से पूछो की कहा पोर्ट होगा तब वह आपको बताएगा कहा होगा और हो सकता है वह पोर्ट करने वाले व्यक्ति को आपके घर पर ही भेज दे। यदि फिर भी पोर्ट नहीं पता है तो नीचे स्टेप को फॉलो करें।
Jio to BSNL Port : कैंप वाले भैया से पोर्ट करवाएं
यदि आपके आस पास कोई बीएसएनएल में पोर्ट करने वाली दूकान नहीं मिलती है तो आप अपने बाजार में चले जाएँ जो आपके वंहा फेमस बाजार हो वंहा आपको टैंट पर कैंप लगाए हुए भैया जी मिलेंगे जिनसे आप अपना बीएसएनएल नंबर में पोर्ट करा पाएंगे और साथ ही साथ आपको उनके तरफ से ऑफर भी मिल जाता है। जैसे पोर्ट करने पर डेढ़ महीने का फ्री रिचार्ज ऐसे ऐसे बहुत सारे ऑफर मिल जाते हैं।
Jio vs BSNL रिचार्ज प्लान : जमीन आसमान का अंतर
जिओ और बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान में जमीन आसमान का अंतर है। बीएसएनएल आम जनता की भलाई के बारे में सोचती है जबकि जिओ आम जनता से पैसा कैसे लूटना है इसके बारे में सोचती है। क्यूंकि जिओ एक प्राइवेट कंपनी है जबकि बीएसएनएल एक सरकार कंपनी है जो कि आम जनता के पैसो से बनाई गयी है और इसी वजह से बीएसएनएल इतने सस्ते रिचार्ज प्लान लाता है। जंहा एक तरफ आप 108 रूपये में रिचार्ज कर सकते हैं तो दूसरी तरफ 299 में बात होती है। दोनों में जमीन आसमान का अंतर है। दोनों के रिचार्ज प्लान में अंतर् देखने के लिए आप नीचे आर्टिकल को पढ़ लें।