Aadhar Card Update Charges 2024 | जून में सारे नियम बदल गए ! अब देने होंगे हर चीज के पैसे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Aadhar Card Update Charges 2024 : दोस्तों यदि आप अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करना चाहते हैं तो अब सारे नियम बदल चुके हैं। अब नए चार्ज लग्न शुरू हो गए हैं।

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि आखिर आधार में क्या अपडेट के क्या चार्ज आपको लगने वाला है। पोस्ट को पूरा पढ़िए आपको पीडीऍफ़ फाइल भी मिल जाएगा कर साथ में हम आपको बता देंगे कि किस चीज के कितने चार्ज लगेंगे।

Aadhar Card Update Charges 2024 Details

चार्ज डिटेल्स अपडेट के लिए

अपडेट का प्रकारउम्र के अनुसार चार्जचार्ज राशि
Biometric Update
Fingerprint, Iris और Photo5 वर्ष से 7 वर्ष और 15 वर्ष से 17 वर्ष के बीचफ्री
7 वर्ष से 15 वर्ष और 17 वर्ष से अधिक₹100
Demographic Update
नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, या ईमेल पता (या इनमें से किसी का भी कॉम्बिनेशन)₹50
बायोमेट्रिक अपडेट के समयफ्री
Document Update
स्वंय (https://myaadhaar.uidai.gov.in/du) पोर्टल के जरियेफ्री
आधार केंद्र पर जाकर₹50
फ्री डॉक्यूमेंट अपडेट की अंतिम तिथि14 सितम्बर 2024

यह भी पढ़िए : Ration Card Mobile Number Link Kaise Kare ? घर बैठे राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होगा।

Aadhar Card Update Charges 2024 Pdf Download कैसे करें

दोस्तों यदि आप Aadhaar Enrolment & Update Charges के बारे में पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करना चाह रहे हैं तो हम आपको बताएँगे कि आखिर कैसे आप पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर पाएंगे :

  • सबसे पहले आप ब्राउज़र में Uidai Gov In सर्च कर दीजिये। सबसे पहली जो वेबसाइट आएगी उसी पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब ऊपर ही Aadhaar Enrolment & Update Chargesके बारे में लिखा मिलेगा जिसके जरिये आप Aadhaar Enrolment & Update Charges पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर पाएंगे।
  • आप Aadhaar Enrolment & Update Charges पर क्लिक कर दीजिये , आपका पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जाएगा। दोस्तों यदि आप डायरेक्ट पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लिंक पर आप एक क्लिक करके Aadhaar Enrolment & Update Charges पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर पाएंगे।

यह भी पढ़िए : घर बैठे आधार में लिंक होगा मोबाइल नंबर | MOBILE NUMBER LINK IN AADHAR CARD

Aadhaar Enrolment & Update Charges Details

दोस्तों आईये हम आपको बताते हैं आखिर किस चीज पर कितना चार्ज पड़ने वाला है। यदि आप Biometric update यानी (fingerprint, iris and photo) अपडेट करवाते हैं तो यदि आपकी उम्र 5 वर्ष से 7 वर्ष के बीच है या 15 वर्ष से 17 वर्ष के बीच है तो फिर आप फ्री में अपडेट कर पाएंगे। लें इसके आलावा यदि उम्र है तो फिर 100 रूपये पड़ेंगे। डेमोग्राफिक अपडेट यानी (enrolled name, gender, date of birth,address, mobile number or email address,or any combination of the same ) करते है तो आपको ₹ 50 देना होगा। और यदि बायोमेट्रिक अपडेट के समय करते हैं तो आपको एक भी रुपया देने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यदि आप डॉक्यूमेंट अपडेट करवाते हैं तो यदि आप खुद से (https://myaadhaar.uidai.gov.in/du) पोर्टल के जरिये करते हैं तो फ्री में हो जाएगा और यदि आधार केंद्र जाते हैं तो 50 रुपया लगेगा। डॉक्यूमेंट अपडेट फ्री में केवल 14 सितम्बर 2024 तक होगा उसके बाद इसमें भी पैसा लगेगा।

यह भी पढ़िए : Aadhar Card Update | 14 जून 2024 तक करा लें डॉक्यूमेंट अपडेट वरना भुगतना होगा नुकसा

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment