Abua Awas Yojana 3rd Installment Kab Aayega ? ये प्रश्न आप हमसे हमेशा पूछते रहते थे ? और आज मैं बहुत ही बड़ी खुसखबरी लेकर आ गया हूँ। आपका अबुआ आवास योजना का तीसरी क़िस्त अब मिलना शुरू हो गया है। यदि आपको अभी तक नहीं मिला है तो कैसे और कब तक मिलेगा सारा इन्फ्रोमेशन आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ , इसीलिए पोस्ट को पूरा पढ़िए।
Abua Awas Yojana 3rd Installment Kab Aayega ?
अबुआ आवास योजना का तीसरी क़िस्त कल से सबके खाते में आना शुरू हो गया है। अबुआ आवास योजना के तहत अबकी यानी तीसरी क़िस्त में लाभुक को 1 लाख रूपये की राशि दी जा रही है। यदि आपको अभी तक 1 लाख रूपये की तीसरी क़िस्त नहीं मिली है तो फिर आपके कुछ आवश्यक काम करवाने होंगे तभी आपका तीसरी क़िस्त का राशि आएगा।
अबुआ आवास योजना तीसरी क़िस्त क्यों नहीं मिला ?
यदि आपने कुछ गलतियां की होंगी तो फिर तीसरी क़िस्त की राशि मिलें में समस्या है। जैसे यदि आपने अभी तक अपने घर का लिंटर नहीं हुआ है तो हो सकता है आपको तीसरी क़िस्त की राशि मिलने में देरी हो जाए। और यदि आपने लिंटर भी डलवा दिया है और जिओटेक नहीं करवाया है अतब भी आपको हो सकता है इस क़िस्त की राशि मिलने में दिक्कत हो जाये इसीलिए ये सारे काम पहले आप करवा लीजिये ताकि आपको तीसरी क़िस्त की राशि आसानी से मिल जाये।
यदि आपने ये सारे काम करा लिए हैं फिर भी आपको तीसरी क़िस्त की राशि नहीं मिला है तो फिर आपको अपने पंचायत सचिव से कांटेक्ट करना है और पूछना है कई क्या मेरा जिओटेक एक्सेप्ट हुआ था या नहीं बस यदि नहीं हुआ होगा तो दोबारा करवा लीजिये और उसके बाद आपको तीसरी क़िस्त की राशि आसानी से मिल जाएगी।
100000