दोस्तों झारखण्ड सरकार अबुआ स्वास्थ्य कार्ड योजना लेकर आयी है जिसके चलते आपको 15 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज दिया जायेगा। जैसे केंद्र सरकार आयुष्मान कार्ड के जरिये 5 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज देती है उसी तरह झारखण्ड सरकार Abua Swasthya Card चलाती है जिसके चलते 15 लाख रूपये का मुफ्त इलाज मिलता है।
आईये आज हम आपको डिटेल में इस Abua Swasthya Card के बारे में बताते हैं और इसके आवेदन का तरीका भी बताता हूँ।
Abua Swasthya Card क्या है ?
Abua Swasthya Card झारखण्ड सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सरकारी योजना है जिसके तहत गरीब परिवार का 15 लाख रूपये का मुफ्त इलाज दिया जाता है। इस योजना से गरीब परिवार को बहुत लाभ मिलता है।
Abua Swasthya Card के लिए पात्रता
- Abua Swasthya Card केवल झारखंड के मूल नागरिक का बनेगा।
- यह कार्ड केवल गरीब परिवार के लिए है।
- राशन कार्ड होना अनिवार्य है।
- जो लोग आयुष्मान भारत योजना का फायदा नहीं ले पाए हैं उनके लिए भी ये योजना खुली है।
Abua Swasthya Card दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
Abua Swasthya Card Online Apply
Abua Swasthya Card Online Apply करने के लिए आपको सीधा https://bis.jharkhand.gov.in/ वेबसाइट पर चले जाना है और उसके बाद अब यंहा Login as के सामने तीन ऑप्शन दिखेगा लेकिन आपको इसमें से पहले वाले ऑप्शन Beneficiary पर क्लिक कर देना है। अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा उसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा। अब आपको ओटीपी को डालकर आगे बढ़ जाना है। फिर अब आपका अपना राशन कार्ड नंबर डालना है और आगे बढ़ जाना है। अब आपके परिवार के सभी सदस्यों का नाम और केवाईसी स्टेटस का ऑप्शन दिख जायेगा। यदि किसी का केवाईसी वेरीफाई नहीं है तो क्लिक करके वेरीफाई कर लीजिये। फिर उसके ठीक सामने आपको अबुआ स्वास्थ्य कार्ड को डाउनलोड का ऑप्शन मिल जायेगा जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है।