Action me Yogi Sarkaar : नमस्कार दोस्तों ! जबसे यूपी में अखिलेश ने अपना कमाल दिखाया है और बीजेपी को यूपी में मात दे दिया है तबसे यूपी में हलचल मची हुई है। दिल्ली से भी बुलावा आ गया है। और इसी वजह से आज योगी जी ने ट्वीट करके बता दिया है कि जल्दी से जल्दी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाय। योगी जी के ट्विटर से ट्वीट हुआ है जिसमे लिखा हुआ है “जिन विभागों में न्यूक्तियाँ की जानी है वंहा से तत्काल अधियाचन चयन आयोग को भेजा जाए। चयन प्रक्रिया की समय सीमा तय करें। “
Action me Yogi Sarkaar ओवरव्यू
पोस्ट का नाम | यूपी में आएगी अब भर्ती ! सरकारी नौकरी के लिए जल्दी ही शुरू होगी सारी प्रक्रिया |
ऑफिसियल ट्विटर | https://x.com/myogiadityanath |
भर्ती कब से होगी | बहुत ही जल्द |
पोस्ट लेखक | Vishal Maurya |
आखिर क्यों Action me Yogi Sarkaar ?
अबकी हुए लोकसभा चुनाव 2024 में योगी को बुरे तरह से अखिलेश ने मात दे दिया है क्यूंकि योगी के गढ़ यानी भाजपा के गढ़ में अखिलेश ने बीजेपी को हरा दिया है। जंहा सबको पूरा भरोसा था कि यूपी में भाजपा सरकार 80 में से 60, 70 सीट ले ही जायेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं यूपी में समाजवादी पार्टी ने केवल 33 सीट पर दर्ज कर पायी वंही समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर अपना दावा थोक दिया। अखिलेश की मेहनत रंग लायी उन्होंने 37 सीटों पर जीत हासिल करके लोकसभा चुनाव के दृष्ट से भारत की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गयी। इसी वजह से अब योगी सरकार को दर है कि यदि अब युवाओं को रोजगार नहीं देंगे तो फिर आने वाले विधानसभा चुनाव में यूपी की जनता उन्हें सत्ता से बहार कर देगी क्यूंकि अखिलेश के सरकार में हमेशा नयी नयी भर्ती आती रहती थी लेकिन योगी जी युवाओं के लिए भर्ती नहीं निकलते हैं और सायद इसी वजह से उत्तर प्रदेश के युवा ने अपना ताकत दिखा दिया। अब इसीलिए यूपी में अब रोजगार देना होगा क्यूंकि “युवा शक्ति के बल पर ही हमको आजादी मिलती है इतिहास उधर ही चलता है जिस और जवानी चलती है। ”
PPU Merit List 2024 जारी | एक क्लिक में होगा डाउनलोड @डायरेक्ट लिंक जारी
Samajwadi Party बनी देश की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पार्टी | अखिलेश यादव
BSF HC Ministerial Vacancy 2024 | 1526 पदों पर BSF में नयी भर्ती जारी ! सैलरी ₹92,300 प्रति माह
डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत करती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।