Airtel ने महंगा किया अपना रिचार्ज प्लान , अब 299 वाला 349 में होगा Airtel New Plan July 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Airtel New Plan July 2024 : कल जिओ ने अपना नया प्लान जारी किया है उसके बाद से ही आशा लगाई जा रही थी कि आने वाले समय में एयरटेल भी अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोत्तरी करेगा और ठीक वैसा ही हुआ। आज एयरटेल ने अपने रिचार्ज में बढ़ोत्तरी कर दिया है।

एयरटेल का नया प्लान का पूरा लिस्ट नीचे दिया हुआ है जिसे आप आसानी से देख पाएंगे।

Airtel New Plan July 2024 List जारी

एयरटेल ने अपना नया प्लान जारी कर दिया गया है जिसका पूरा लिस्ट नीचे दिया गया है :

PlanMRP (₹)Validity (Days)Benefits
Unlimited 179199282GB data, Unlimited Calling, 100 SMS/day
Unlimited 455509846GB data, Unlimited Calling, 100 SMS/day
Voice 1799199936524GB data, Unlimited Calling, 100 SMS/day
Voice 265299281GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/day
Voice 299349281.5GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/day
Voice 359409282.5GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/day
Voice 399449283GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/day
Daily Data 479579561.5GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/day
Daily Data 549649562GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/day
Daily Data 719859841.5GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/day
Daily Data 839979842GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/day
Annual 299935993652GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/day
Data 19221 day1GB
Data 29331 day2GB
Data Add-Ons 6577Plan validity4GB

299 वाला अब 349 में होगा : Airtel New Plan Launch Today

एयरटेल का सबसे बढ़िया प्लान 299 रूपये वाला था जिसे लगभग हर कोई रिचार्ज करता था अब यह प्लान 349 रूपये में हो गया है। इस रिचार्ज प्लान के तहत आपको प्रतदिन डेढ़ जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल दिया जाता है। जिसकी वैलिडिटी 28 दिन तक होती है। इस रिचार्ज के तहत आपको डेली 100 SMS दिया जाता है।

Airtel 719 New Plan Details : 719 वाला रिचार्ज अब 859 में

एयरटेल का दूसरा सबसे पॉपुलर रिचार्ज प्लान था 719 रूपये वाला जिसके तहत आपको 84 दिनों तक प्रतिदिन 1.5GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/day दिया जाता है। अब यह रिचार्ज प्लान महंगा हो गया है इसकी कीमत अब 859 रूपये हो गयी है जो की काफी महंगा हो चूका है। अब हर कोई इतना महंगा रिचार्ज नहीं कारा पायेगा। एयरटेल रिचार्ज प्लान की परुई लिस्ट ऊपर टेबल में है जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं।

549 वाला अब 649 रूपये में होगा : New Recharge Plan Airtel

यदि आप 2 जीबी प्रतिदिन वाला रिचार्ज कराते थे तो उसमे सबसे पॉपुलर रिचार्ज 549 वाला था जिसके तहत आपको 56 दिनों के लिए 2GB/day, Unlimited Calling, 100 SMS/day दिया जाता था। अब इस एयरटेल रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा हो गया है। अब यह रिचार्ज 549 की जगह 649 में होगा। इस रिचार्ज प्लान पर सीधे 100 रूपये की वृद्धि हो चुकी है।

मैंने जैसा की पहले ही जिओ रिचार्ज प्लान के वृद्धि के बाद कह दिया था की एक दो दिन में ही एयरटेल के रिचार्ज प्लान में वृद्धि हो जाएगा और वैसा ठीक हुआ भी। इसका एक ही कारण है कि हमारे देश में जो सरकारी सिम कम्पनी बीएसएनएल थी अब उसे बर्बाद कर दिया गया है। कुछ बिज़नेस मैन के फायदे अब हो रहे हैं जिसके चलते ये लोग अपनी मनमानी करते हैं। आज के समय भारत में दो ही सिम कम्पनी एक्टिव है एयरटेल और जिओ , इसीलिए ये अपना मनमानी करती है। यदि रिचार्ज प्लान की वृद्धि पर रोक लगना है तो हमे फिर से बीएसएनएल को जिन्दा करना होगा। बीएसएनएल के ऊपर सरकार को और अधिक रूपये खर्च करने की जरूरत है जिससे आम इंसान भी सस्ता रिचार्ज कर सके। यदि भारत सरकार ऐसा नहीं करती है तो फिर आने वाले समय में ऐसे ही रिचार्ज महंगा होता रहेगा।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment