Army Agniveer Result 2024 : दोस्तों यदि आपने भी इस बार Army Agniveer का पेपर दिया है तो आपके लिए गुड न्यूज़ सामने आ चुकी है। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Army Agniveer Result कब आएगा ? आपका फिजिकल कब होगा ? ये साड़ी जानकारी आज के इस पोस्ट में दूर हो जायेगी।
Army Agniveer Result 2024 Overview
पोस्ट का नाम | Army Agniveer Result 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | Join Indian Army | Government of India |
Army Agniveer Result कब आएगा ? | 24 MAY 2024 (EXPECTED) |
डायरेक्ट लिंक | https://joinindianarmy.nic.in |
पोस्ट लेखक | Vishal Maurya |
Army Agniveer Result Kab Aayega ?
पिछली बार यानी साल 2023 में Army Agniveer Result 20 मई को आ गया था लेकिन इस बार ऐसा कुछ न्यूज़ निकलकर अभी तक नहीं आया है। एक्सपर्ट लोग अपना अनुमान लगा रहे थे की 20 को नहीं तो 21 मई को रिजल्ट आ जायेगा लेकिन 21 मई को भी रिजल्ट नहीं आया। आज मैं आपको एक डेट बताऊंगा जिस डेट को पूरी गारंटी है कि आपका Army Agniveer Result आ जाएगा। कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक मई भी आपको बता रहा हूँ कि आपका Army Agniveer Result 2024 इसी मई की 24 तारीख को आ जायेगा। २४ मई २०२४ को पूरा चांस है कि आपका रिजल्ट आ ही जाएगा फिर भी यदि कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से नहीं आता है तो इसी महीने के अंत तक आपका रिजल्ट आ ही जाएगा।
Army Agniveer Physical Kab Hoga ?
अब बात आती है Army Agniveer का Physical कब होगा ? पिछली बार यानी साल 2023 में आर्मी अग्निवीर का फिजिकल 20 जून के बाद हुआ था उसी तरह इस बार भी आपके रिजल्ट आने के तकरीबन 3 से 4 हफ्ते बाद आपके फिजिकल का डेट आ जायेगा। ये मान के चलिए कि आपका फिजिकल इस बार 25 जून के बाद कभी भी हो सकता है। आप अपनी फिजिकल की पूरी तयारी करके रखिये। Army Agniveer Physical से सबंधित कोई भी सूचना आएगी तो सबसे पहले हमारे वेबसाइट पर अपलोड होगी इसलिए कृपया हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सप्प चैनल को ज्वाइन करके रखिये।
FAQs
आर्मी अग्निवीर का रिजल्ट कब आएगा ?
24 मई 2024 को आपका आर्मी अग्निवीर का रिजल्ट आ सकता है।
आर्मी अग्निवीर का रिजल्ट कैसे चेक करें ?
आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जाकर आप अग्निवीर का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आर्मी अग्निवीर का फिजिकल कब होगा ?
इस बार आर्मी अग्निवीर का फिजिकल 25 जून 2024 के बाद किसी भी दिन जारी हो सकता है।
डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत कराती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।