APY Scheme के तहत सरकार हर महीने देगी 5000 रूपये ,Atal Pension Yojana

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Atal Pension Yojana : दोस्तों यदि आप हर महीने 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये की आर्थिक मदद सरकार से लेना चाहते हैं तो आपके लिए अटल पेंशन योजना एक बेस्ट सरकारी योजना है जिसके तहत आपको 5000 तक की राशि आसानी से हर महीने मिल जायेगी।

अटल पेंशन योजना के बारे में सारा डिटेल आईये समझते हैं कि आखिर ये योजना है क्या ? इसका आवेदन कैसे होगा ? सब कुछ जानेंगे।

Atal Pension Yojana क्या है ?

अटल पेंशन योजना (APY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसका लक्ष्य भारत के सभी नागरिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन की सुविधा को उपलब्ध कराना है। यह योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, जैसे कि किसान, कारीगर, दुकानदार, छोटे उद्योगों में काम करने वाले लोग, घरेलू कामगार, और अन्य, को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, जिनके पास अक्सर कोई पेंशन योजना नहीं होती है। इसीलिए सरकार ने यह योजना को निकाली है जिससे इन लोगों के लिए पेंशन की कोई चिंता न हो और आसानी से जीवन यापन कर सकें। अटल पेंशन योजना (APY)के तहत आपको हर महीने कुछ रूपये भरने होंगे ये रूपये आपको कितना पेंशन लेना है उस पर डिपेंड करता है नीचे पूरा लिस्ट लिखा हुआ है कि 1000 पेंशन के लिए आपको कितना राशि हर महीने जमा करना होगा और ऐसे ऐसे हर पेंशन का लिखा हुआ है । आपने जो भी पेंशन का चयन किया है और जितनी राशि हर महीने जमा किया है उसके आधार पर आपको 60 वर्ष के बाद पेंशन मिलेगी।

Atal Pension Yojana के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज

अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए नागरिक भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है। यदि आवेदक टैक्स भरता है तो फिर वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है। यदि उसके पास कोई नियमित रोजगार है फिर भी उसको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

Atal Pension Yojana Online Apply in Hindi

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है। अब आपके सामने होम स्क्रीन आ जाएगा। सबसे ऊपर ही Atal Pension Yojana (APY) लिखा मिल जाएगा आपको इसी पर क्लिक कर देना होगा फिर उसके बाद आपको APY Registration पर क्लिक कर देना होगा। उसके बाद रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जाएगा। आपको फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर देना है , जितना भी डिटेल पूछे इसे भर दीजिये और उसके बाद फॉर्म के लास्ट में आपसे Pension Amount पूछेगा इसमें आपको 1000 ,2000 ,3000 ,4000 और 5000 रूपये का ऑप्शन मिलेगा इसमें से ही आप कोई एक चुन लीजिये। अब ये जो भी पेंशन आपको चुनना है उसका चयन कर लीजिये। अब उसी के अनुसार आपके अकॉउंट से हर महीना पैसा कटेगा। नीचे चार्ट में लिखा हुआ है कि किस पेंशन के लिए कितना पैसा कटेगा।

लाड़ली बहना योजना का 14वीं क़िस्त जारी डेट

Atal Pension Yojana Chart 2024

नीचे इस चार्ट में लिखा हुआ है की हर पेंशन के अनुसार आपको कितना रुपया हर महीने जमा होगा फिर 60 वर्ष के बाद आपको उसी पेंशन के अनुसार पैसा मिलेगा।

Age of EntryMonthly Pension of Rs 1000Monthly Pension of Rs 2000Monthly Pension of Rs 3000Monthly Pension of Rs 4000Monthly Pension of Rs 5000
184284126168210
2050100150198248
2576151226301376
30116231347462577
35181362543722902
4029158287311641454

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment