Bank Holiday in June 2024 | दस दिन बंद रहेंगे बैंक : RBI ने जारी किया छुट्टी लिस्ट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bank Holiday in June 2024 : दोस्तों यदि आपको भी जून में बैंक में बहुत सारे काम है तो आप इस लिस्ट को देख लो क्यूंकि इस लिस्ट में हम आपको बातएंगे की जून में इस साल कितने दिन बैंक में छुट्टी रहने वाली हैं। आपका जितना भी बैंक काम है जल्दी जल्दी करा लीजिये क्यूंकि जून में इस साल बहुत सारी छुट्टी पड़ने वाली है।

Bank Holiday in June 2024 Overview

पोस्ट का नाम Bank Holiday in June 2024
ऑफिसियल वेबसाइट https://rbi.org.in
डायरेक्ट लिंक छुट्टी लिस्ट आरबीआई
छुट्टी दिन की संख्या करीब 10 दिन
पोस्ट लेखक Vishal Maurya

अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक ,देखें पूरी लिस्ट Bank Holidays August 2024

Bank Holiday in June 2024 List देखें

इस बार जून में दूसरे और चौथे शनिवार को तो अवकाश रहेगा साथ ही पांच दिन रविवार को भी छुट्टी रहेगी ऐसे में कुल 6 छुट्टी तो पुरे भारत के बैंक में रहेगी। वंही कुछ दिन अवकाश त्यौहार के वजह से रहने वाला है। नीचे पूरी लिस्ट दिया गया है —

2 जून 2024रविवार के होने के कारण पुरे देश में बैंक बंद रहेगा।
8 जून 2024महीने के दूसरा शनिवार होने के कारन इस दिन भी पुरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
09 जून 2024रविवार होने के नाते पुरे देश भर के बैंक का अवकाश रहेगा।
15 जून 202415 जून को मिजोरम और ओडिशा में राजा संक्रांति।
16 जून 2024 रविवार होने के नाते 16 जून को बैंक बंद रहेगा।
22 जून 2024महीने का चौथा शनिवार 22 जून को है ,महीने के चौथे शनिवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
23 जून 202423 जून को रविवार है इस वजह से पुरे देश के बैंक का अवकाश रहेगा।
30 जून 202430 जून को रविवार है इस वजह से पुरे देश के बैंक का अवकाश रहेगा।
17 जून 2024 ईद-उल-अज़हा 17 जून को ईद-उल-अधा के मौके पर मिजोरम, सिक्किम और ईटानगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
18 जून 2024ईद-उल-अज़हा जम्मू-कश्मीर में 18 जून को ईद-उल-अजहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।

ध्यान दें:

  • यह सूची केवल राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय बैंक अवकाशों को दर्शाती है। कुछ बैंक अपने स्वयं के नीतिगत अवकाश भी मना सकते हैं।
  • यदि आप किसी विशिष्ट बैंक शाखा के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो कृपया उस बैंक से सीधे संपर्क करें।

यूपी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

अब बात अपने प्रदेश यानी यूपी की कर लेते हैं कि यूपी में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे। यूपी में भाई साहब पांच दिन रविवार को बंद रहेगा और दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बैंक बंद ही रहता है और 17 जून 2024 को बकरीद के वजह से छुट्टी रहेगा तो यूपी में 8 दिन बैंक बंद रहेगा।

सोर्स वेबसाइट लिंक : UP BANK HOLIDAYS LIST

यह भी पढ़ें : PM Vishwakarma Yojana Kya Hai ?

FAQs

जून 2024 में कुल कितने बैंक अवकाश हैं?

उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में जून 2024 में कुल 4 राष्ट्रीय बैंक अवकाश हैं।

क्या कोई क्षेत्रीय अवकाश हैं जिनके बारे में मुझे पता होना चाहिए?

हाँ ! क्षेत्रीय अवकाश Bank Holiday in June 2024 हो सकता है।

UP में जून 2024 में BANK कितने दिन बंद रहेंगे ? (Bank Holiday in June 2024)

8 दिन Bank बंद रहेगा।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment