Bihar BED Admit Card 2024 | डायरेक्ट लिंक से 2 मिंट में होगा डाउनलोड ! एडमिट कार्ड

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar BED Admit Card 2024 : आज 17 जून 2024 को आपका Bihar BED Admit Card 2024 को जारी कर दिया गया है। यदि आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके मात्र 2 मिनट में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar BED Admit Card 2024 Details

श्रेणीविवरण
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि17 जून 2024
आधिकारिक वेबसाइटCET-B.Ed.-2024
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण– CET-B.Ed.-2024 वेबसाइट पर जाएं
– “लॉगिन” लिंक पर क्लिक करें
– अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
– “सबमिट” बटन पर क्लिक करें
– अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें
परीक्षा तिथि25 जून 2024
एडमिट कार्ड में महत्वपूर्ण जानकारी– उम्मीदवार का नाम
– रोल नंबर
– परीक्षा केंद्र
– परीक्षा की तारीख और समय
– निर्देश
परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले आवश्यक दस्तावेज– एडमिट कार्ड
– एक वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आदि)
– एक पासपोर्ट आकार का फोटो
– काले या नीले रंग की पेन
– पानी की बोतल (पारदर्शी)

यह टेबल बिहार बीएड सीईटी 2024 एडमिट कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को संगठित तरीके से प्रस्तुत करता है।

यह भी पढ़िए : Bihar Deled Result 2024 जारी | यंहा एक क्लिक में डाउनलोड होगा ! डिलेड रिजल्ट

Bihar BED Admit Card 2024 कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों Bihar BED Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप और डीरेक टी लिंक को फॉलो करके आप मात्र 2 मिनट में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं :

  • सबसे पहले आपको इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेब पेज खुलकर आ जायेगा।
  • अब आपको ऊपर sign in का बटन दिख रहा है। अब आप उस पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आप अपना Login ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लीजिये।

यह भी पढ़िए : Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana : बिहार सरकार आपको 10 लाख रूपये देगी ! जाने जानकारी

Bihar BED Admit Card 2024 Important जानकारी

दोस्तों यदि आप Bihar BED का पेपर देने जा रहे हैं तो आपके लिए कुछ जरुरी दस्तावेज अपने एडमिट कार्ड के साथ ले जाने होंगे। जरुरी दस्तावेज में एडमिट कार्ड के साथ साथ एक आईडी प्रूफ जैसे आधार या पैन कार्ड या वोटर आईडी और अपना 3 पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाईये। यदि आप बोतल ले जाना चाह रहे हैं तो साफ ट्रांसपेरेंट बोतल लेकर जाना। पेन में आप कम से कम दो पेन लेकर जाना जिससे एक किसी कारणवश ख़राब भी हो जाए तो दूसरा चलता रहे।

यह भी पढ़िए : Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2024 | पंचायती राज विभाग में 15610 पदों पर भर्ती शुरू

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment