Bihar Block BHO Vacancy 2024 : दोस्तों बिहार कोर्ट के आदेश के बाद Bihar Block BHO की Vacancy के लिए आवेदन का पोर्टल फिर से खोल दिया गया है। दिनांक 23 मई 2024 से 29 मई २०२४ तक आवेदन के लिए पोर्टल खोला गया है। अतः जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी आप अपना ऑनलाइन आवेदन करा लीजिये। Bihar Block BHO Vacancy 2024 में कुल 318 पदों पर भर्ती होगी।
Bihar Block BHO Vacancy 2024 Overview
पोस्ट का नाम | Bihar Block BHO Vacancy 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://onlinebpsc.bihar.gov.in |
डायरेक्ट लिंक फॉर अप्लाई | Click Here |
कुल पदों की संख्या | 318 |
सैलरी | Rs. 25,500 to 81,100 |
पोस्ट लेखक | Vishal Maurya |
यह भी पढ़िए : Bihar Deled Admission 2024 Collage List जारी | डायरेक्ट लिंक से करो डाउनलोड
Bihar Block BHO Salary
Bihar Block BHO Vacancy में आवेदन करने से पहले आपको इसकी सैलरी जान लेनी चाहिए की आखिर इस पेपर को पास करने के बाद इसमें ज्वाइन करने पर कितना सैलरी मिलेगा। तो दोस्तों Bihar Block BHO की सैलरी Rs. 25,500 to 81,100 प्रति माह होती है। आज हमारे देश में बेरोजगारी बहुत ही ज्यादा है ऐसे में आपको यदि इतनी सैलरी मिलती है तो बहुत बड़ी बात है। ऊपर से सरकारी नौकरी मिलना बहुत बड़ी बात है इसलिए आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर दीजिये और उसके बाद जमकर पढाई करिये।
यह भी पढ़िए : Bihar Deled Answer Key 2024 : Bihar Deled आंसर की जारी ! डायरेक्ट लिंक से करो डाउनलोड
Bihar Block BHO Vacancy Notification 2024
Bihar Block BHO Vacancy 2024 का निटिफिकेशन कल ही जारी कर दिया गया था। इस नोटिफिकेशन में Bihar Block BHO Vacancy 2024 के बारे में पूरा डिटेल दिया गया है। इस नोटिफिकेशन में आपको बताया गया है कि आपको कैसे अपना फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करना है। इसमें सारा कुछ लिखा हुआ है कि आपको कितना आरक्षण मिलेगा और अप्पर का पैटर्न क्या होगा सारा कुछ इस नोटिफिकेशन में लिखा हुआ है यदि आप इस नोटिफिकेशन का पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे डाउनलोड का बटन दिया गया है उस डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके आप पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर लीजिये।
Bihar Block BHO Vacancy 2024 योग्यता
Bihar Block BHO की योग्यता का सारा डिटेल नीचे दिया गया है जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं :
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त कृषि संस्थान / विश्वविद्यालय से उद्यान विज्ञानं / कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए तभी आप Bihar Block BHO में अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा
Age | Limit |
Minimum age limit | 21 years. |
Maximum age limit for Male | 37 years. |
Maximum age limit for Female | 40 years. |
FAQs
Bihar Block BHO Vacancy 2024 में न्यूनतम Age क्या होनी चाहिए ?
Bihar Block BHO Vacancy 2024 में न्यूनतम Age 21 वर्ष होनी चाहिए।
Bihar Block BHO Vacancy 2024 में अधिकतम आयु क्या होनी चाहिए ?
Bihar Block BHO Vacancy 2024 में अधिकतम आयु 37 वर्ष और 40 वर्ष होनी चाहिए। 37 वर्ष मेल कैंडिडेट के लिए और 40 वर्ष फीमेल कैंडिडेट के लिए होना चाहिए।
Bihar Block BHO Vacancy 2024 में क्या शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है ?
मान्यता प्राप्त कृषि संस्थान / विश्वविद्यालय से उद्यान विज्ञानं / कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए तभी आप Bihar Block BHO में अप्लाई कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत कराती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।