Bihar Ration Card Ekyc शुरू | राशन कार्ड की E-Kyc शुरू ! जल्दी करें वरना राशन नहीं मिलेगा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Ration Card Ekyc : नमस्कार दोस्तों ! यदि आप भी बिहार के निवासी हैं और हर महीने राशन कार्ड का फायदा उठाकर फ्री का राशन लेते हैं तो आज आपके लिए बहुत ही तगड़ी न्यूज़ निकल कर आ गयी है क्यूंकि इस न्यूज़ के मुताबिक अब आपका राशन कार्ड का केवाईसी शुरू होगा है और यदि अपना केवाईसी नहीं करा पाते हैं तो आपको फिर राशन नहीं मिल पायेगा ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि आखिर कैसे आप अपना राशन कार्ड का केवाईसी करेंगे सारा कुछ इस पोस्ट में बताऊंगा।

Bihar Ration Card Ekyc Overview

पोस्ट का नाम Bihar Ration Card Ekyc कैसे कराएं ?
ऑफिसियल वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in/
kyc लास्ट डेट अभी निर्धारित नहीं है
पोस्ट लेखक Vishal Maurya

यह भी पढ़िए : BANK RBI NEWS MAY 2024 | बैंक खाता धारकों को मिलेगा 2600 करोड़ रूपये ! लाइव न्यूज़

Bihar Ration Card Ekyc के फायदे ?

Bihar Ration Card Ekyc के बहुत सारे फायदे हैं। अब सरकार हर साल केवाईसी करवाती है और इस वजह से सरकार को पता चलता है कि परिवार में इस साल कितने सदस्य हैं और इससे सरकार को फायदा भी है। जैसे यदि मान लो किसी के परिवार में 10सदस्य साल 2023 में हैं और 2023 के अंत में किसी एक परिवार की मृत्यु हो जाती है तो अब 2024 में जब केवाईसी कराएँगे तो केवल 9 सदस्य का ही केवाईसी हो पायेगा और इसलिए सरकार का राशन बचेगा। इसलिए यदि आप अपना केवाईसी नहीं करा पाते हैं इसके वजह से आपका पूरा कार्ड बेकार हो जाएगा और राशन नहीं मिल पायेगा।

यह भी पढ़िए : BIHAR BOARD 10th SCRUTINY RESULT 2024 | डायरेक्ट लिंक से करो अपना रिजल्ट

Bihar Ration Card Ekyc कैसे कराये ?

बिहार सरकार द्वारा राशन डीलर को आदेश दिया गया है कि वो घर घर जाकर लोगो के राशन कार्ड की केवाईसी करें लेकिन हो सकता है आपके गाऊं का राशन डीलर आपके घर आकर केवाईसी न करे बल्कि आपको राशन वितरण वाली दुकान पर बुलाकर केवाईसी के लिए कहे। और ऐसे में राशन डीलर एक दिन में बहुत सारे लोगो का केवाईसी करेगा। कुल मिलकर आपको कंही जाने की जरुरत नहीं है बल्कि आपका केवाईसी ऐसे ही हो जाएगा। आपका राशन डीलर ही आपके राशन कार्ड की केवाईसी कर देगा।

यह भी पढ़िए :Bihar Board Inter Admission 2024 Notice जारी | अब इस तरह होगा एडमिशन

FAQs

Bihar Ration Card Ekyc की ज्यादा जानकारी कान्हा से मिलेगी ?

Bihar Ration Card Ekyc की साड़ी जानकारी आपको https://epds.bihar.gov.in/ पर मिलेगी।

Bihar Ration Card Ekyc करने की अंतिम तिथि क्या है ?

Bihar Ration Card Ekyc की अंतिम तिथि अभी तक निर्धारित नहीं हुई है।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment