Bihar Vidhan Sabha Parishad Exam Cancel : नमस्कार दोस्तों ! बिहार विधान परिषद सचिवालय में बहुत सारे पदों के लिए भर्तियां आयी थी और हल ही में 31 मई 2024 को एडमिट कार्ड भी डाउनलोड करना शुरू हो गया था लेकिन आज की तजा खबर के अनुसार अब आपका एग्जाम रद्द कर दिया गया है। आज के सी पोस्ट में हम आपको बातएंगे कि आखिर कब आपका एग्जाम होगा ? सारा डिटेल इस पोस्ट में आपको मिल जायेगा।
Bihar Vidhan Sabha Parishad Exam Cancel Overview
पोस्ट का नाम | Bihar Vidhan Sabha Parishad Exam Cancel ! ब्रेकिंग न्यूज़ |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://biharvidhanparishad.gov.in/ |
डायरेक्ट लिंक (नोटिफिकेशन ) | यंहा क्लिक करें |
पोस्ट लेखक | Vishal Maurya |
यह भी पढ़ें : SBI Share Price क्या चल रहा है ? Adani Power Share, Adani Green Share Price में तगड़ा उछाल !
Bihar Vidhan Sabha Parishad Exam Cancel पूरी डिटेल
दोस्तों Bihar Vidhan Sabha Parishad Exam से संबंधित जितने बी ही पेपर थे वो 7 जून 2024 से लेकर 23 जून 2024 तक होने थे लेकिन अब वो कैंसिल कर दिए गए हैं। अब Bihar Vidhan Sabha Parishad Exam की परीक्षा डेट बहुत ही जल्द घोषित कर दी जायेगी। इसके संबंध में ज्यादा कर कुछ जानकारी नहीं मिली है। एग्जाम कब होगा क्यों कैंसिल हुआ है इसके संबंध में भी कोई जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है। जैसे ही कोई जानकारी मिलती है सबसे पहले हमारे टेलीग्राम चैनल पर अपलोड कर दिया जायेगा इसीलिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करके रखिये।
Lakhpati Didi Yojana क्या है ? 3 करोड़ महिलाओं को मिलेगा 5 लाख रुपये
Ration Card Mobile Number Link Kaise Kare ? घर बैठे राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होगा।
Bihar Deled Result 2024 | 15 जून को डीएलएड रिजल्ट जारी होने की सम्भावना ! न्यूज़ जारी
E-KYC वाला Digital Ration Card Download कैसे करें ? घर बैठे राशन कार्ड डाउनलोड करें
FAQs
क्या Bihar Vidhan Sabha Parishad Exam Cancel कर दिया गया है ?
हैं ! Bihar Vidhan Sabha Parishad Exam कैंसिल कर दिया गया है।
Bihar Vidhan Sabha Parishad Exam रद्द होने के बाद कब होगा ?
Bihar Vidhan Sabha Parishad Exam Cance होने के बाद कब होगा इसके संबंध में कोई ऑफिसियल उपडेट नहीं मिला है।
Bihar Vidhan Sabha Parishad Exam कब से कब होना था ?
7 जून 2024 से लेकर 23 जून 2024 तक विभिन्न पदों पर एग्जाम होना था।
डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत करती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।