BOB Pre Approved Personal Loan : दोस्तों सरकारी बैंको में सबसे बेस्ट बैंक बैंक ऑफ़ बड़ौदा है क्यूंकि यह बैंक समस्य समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए नए लाभ वाले स्कीम लाता रहता है ऐसे ही इस बार बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने BOB Pre Approved Personal Loan की स्कीम लायी है इसके तहत आपको 10 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाएगा।
BOB Pre Approved Personal Loan क्या है ?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा चलाई जानी वाली BOB Pre Approved Personal Loan स्कीम लोन लेने के लिए बहुत ही बेस्ट है। BOB Pre Approved Personal Loan स्कीम के तहत आपको 10 लाख का लोन बिना किसी जानती के बैंक द्वारा दिया जाता है। इस लोन का उपयोग आप अपने बिज़नेस को बढ़ने में या फिर पर्सनल काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
लोन राशि और ब्याज दर
इस योजना के तहत बैंक ऑफ़ बड़ौदा आपको अधिकतम 10 लाख तक का लोन उपलब्ध कराती है। इस लोन पर आपको ब्याज दर बहुत ही कम देना पड़ता है। ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर पर और आमदनी खर्च पर निर्धारित होता है।
BOB Pre Approved Personal Loan के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज
BOB Pre Approved Personal Loan लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होना जरुरी है वरना आपको लोन नहीं दिया जाएगा :
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा के आप ग्राहक होना अनिवार्य है। यदि आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा का अकाउंट नहीं है तो आपको लोन नहीं दिया जाएगा।
- आप भारत के नागरिक हो ! यह अनिवार्य है।
- आपकी मासिक कमाई होना अनिवार्य है। जिससे आप लोन का चुकता कर सके।
- सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
इस योजना के तहत आपको कुछ दस्तावेज जमा करना होगा , तब जाकर आपको लोन मिलेगा :
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड (पैन और आधार आपका सिबिल स्कोर चेक करने के लिए )
- फोटो
- ईमेल आईडी
- फ़ोन नंबर
- वोटर आईडी (प्रूफ ऑफ़ रेसिडेंस )
BOB Pre Approved Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करें ?
BOB Pre Approved Personal Loan स्कीम के तहत आवेदन के लिए सबसे पहले आपको गूगल में BOB सर्च कर देना है फिर आपको इस वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर क्लिक करके होम पेज पर आ जाना है। अब आपको यंहा हिंदी और इंग्लिश चुनने का ऑप्शन मिलेगा आप अपने हिसाब से भाषा का चुनाव करें। उसके बाद आपको लोन / ऋण का ऑप्शन मिलेगा आपको उसी पर क्लिक कर देना है। अब उसके ठीक नीचे आपको Personal Loan का विकल्प मिलेगा आपको उसपर ही क्लिक करना होगा और उसके बाद बैंक जितना भी जरूरी डिटेल मांगे सारा कुछ आपको जमा करना होगा / भरना होगा। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दीजिये कुछ दिन बाद आपको बैंक द्वारा सूचना मिल जाएगा कि आखिर आपका लोन वेरीफाई हुआ या नहीं ! यदि वेरीफाई हो जाएगा तो कुछ समय बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अकाउंट में आपका लोन ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
ध्यान रहे कि आपको लोन अपने आमदनी के हिसाब से ही लेना चाहिए। यदि आप ज्यादा लोन ले लेते हैं तो फिर आपके भविष्य के लिए दिक्कत है इसीलिए लोन लेने से पहले ब्याज दर और कितने समय के लिए लेंगे ये सारे चीजे कैलकुलेट कर लें।