BSNL 106 Plan : BSNL भारत की सबसे पुराणी टेलिकॉम कम्पनी एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए नए नए प्लान लेकर आ रही है। इस बार 84 दिनों का प्लान मात्र 106 रूपये में मिल रहा है। जिससे आप रिचार्ज करके अपना डाटा और कॉल सुविधा का लगातार 84 दिन उपयोग कर सकते हैं।
क्या है BSNL 106 Plan
BSNL कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए 106 रुपया वाला प्लान लांच किया है जिसके तहत अब आपको 84 दिन तक फ्री कालिंग की सुविधा मिलेगी साथ ही साथ आपको 3 जीबी इंटरनेट भी दिया जायेगा और साथ ही 100 SMS भी आपको दिया जायेगा। जिससे आप आसानी से 84 दिन में कभी भी यूज़ कर सकते हो।
BSNL में लोग कर रहें सिम पोर्ट
जब से जिओ , एयरटेल ने अपने प्लान में 21 प्रतिशत की वृद्धि किया है तबसे ही बीएसएनएल के तरफ सब अपनासिम पोर्ट करवा रहे हैं। ऐसे में बीएसएनएल भी नए नए प्लान निकाल रहा है। इसबार बहुत ही सस्ते सस्ते प्लान ला रहा है। यदि आप भी पोर्ट करवाना चाह रहे हैं तो करवा लीजिए और बीएसएनएल देशी कंपनी का लाभ उठाओ।
किस तरह होगा पोर्ट
यदि आप अपना सिम बीएसएनएल में पोर्ट करना चाह रहे हैं। तो आप अपनेपास के मोबाइल दूकान पर चले जाएँ फिर वंहा से आपका सिम पोर्ट कर दिया जायेगा। उसके बाद आप भी बीएसएनएल का लाभ उठा पाएंगे।