BSNL Recharge Plans 4G : इस जुलाई से जिओ और एयरटेल जैसे कम्पनी ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में काफी वृद्धि कर दी है। 5 , 10 रूपये की वृद्धि नहीं किया है बल्कि एकदम लूटने जैसा हर रिचार्ज में दाम बढ़ा दिए हैं। ऐसे में अब हम लोगों को फिर से अपने सरकारी कंपनी बीएसएनएल की याद आ गयी है।
बीएसएनएल भारत देश की एकमात्र सरकारी कमपनी है जो पहले तो बहुत चलती थी लेकिन जिओ और 4G के आने के बाद उसको सब लोग भूल गए लेकिन अब हमे फिर से बीएसएनएल की दुनिया में लौटना होगा। बीएसएनएल ने कई जगह अपने 4G सर्विस देना शुरू कर दिया है। आने वाले कुछ दिनों में बीएसएनएल का 4G सुविधा हर जगह आ जाएगा और आप अच्छी खासी स्पीड का मजा ले पाएंगे।
BSNL Recharge Plans 4G लिस्ट
इस बीएसएनएल प्लान की लिस्ट में हम आपको पॉपुलर रिचार्ज प्लान की ही लिस्ट दिखाएँगे। पॉपुलर रिचार्ज प्लान में वो रिचार्ज आते हैं जिनका रिचार्ज हम और आप जैसे आम इंसान करते हैं , यानी प्रतिदिन हम लोगो को डेढ़ जीबी डाटा मिले और अनलिमिटेड वौइस् कॉल। इसीलिए इस लिस्ट में आपको पॉपुलर प्लान देखने को मिलेगा :
रिचार्ज प्राइस | बेनिफिट | वैलिडिटी |
87 रुपया प्लान | अनलिमिटेड वॉइस कॉल , 1 जीबी डाटा प्रतिदिन | 14 दिन |
98 रुपया प्लान | 2 जीबी डाटा प्रतिदिन | 22 दिन |
298 रुपया प्लान | अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन | 52 दिन |
199 रुपया प्लान | अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 2 जीबी डाटा प्रतिदिन | 30 दिन |
485 रुपया प्लान | अनलिमिटेड वौइस् कॉल और डेढ़ जीबी डाटा प्रतिदिन | 82 दिन |
666 रुपया प्लान | अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 2 जीबी डाटा प्रतिदिन | 105 दिन |
699 रुपया प्लान | अनलिमिटेड वौइस् कॉल और 500 MB प्रतिदिन | 130 दिन |
599 प्लान | अनलिमिटेड वौइस् कॉल और 3 जीबी डाटा प्रतिदिन | 84 दिन |
18 रुपया प्लान | अनलिमिटेड वौइस् कॉल और 1 जीबी प्रतिदिन डाटा | 2 दिन |
97 रुपया प्लान | अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 2 जीबी प्रतिदिन डाटा | 15 दिन |
जिओ का ₹239 वाला रिचार्ज प्लान अब ₹299 में, जानें नई कीमत
सबसे सस्ता BSNL Recharge Plans 4G
यदि आप बीएसएनएल में सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमे आपको प्रतिदिन डाटा और वॉइस कॉल भी मिले तो उसके लिए आपको 87 रुपया प्लान का रिचार्ज करवाना चाहिए क्यूंकि बीएसएनएल 87 रुपया प्लान में आपको अनलिमिटेड वौइस् कॉल दे रहा है और साथ ही साथ प्रतिदिन 1 जीबी डाटा भी दे रहा है। यदि आप ज्यादा नेट नहीं चलाते हैं तो 1 जीबी डाटा में आपका पूरा दिन पार हो जाएगा। यदि आप ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपके लिए 97 रुपया प्लान बेस्ट है क्यूंकि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 2 जीबी प्रतिदिन डाटा मिलता है। इन दोनों प्लान की सारी जानकारी ऊपर टेबल में दी गयी है।
Airtel ने महंगा किया अपना रिचार्ज प्लान , अब 299 वाला 349 में होगा
बेस्ट BSNL Recharge Plans 4G कौन सा है ?
यदि आप अपने लिए सबसे बेस्ट BSNL Recharge Plans 4G को ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान 485 रुपया प्लान है क्यूंकि इस प्लान की वैलिडिटी 82 दिन है यानी करीब 3 महीने की वैलिडिटी है और साथ ही साथ ये रिचार्ज प्लान आपके सरे के सारे ख्वाइस पूरा कर देगा। इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड वौइस् कॉल और डेढ़ जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। यही रिचार्ज यदि आप जिओ के लिए करेंगे तो फिर आपको 799 रूपये देने होंगे करीब दो गुना दाम देना पड़ेगा। एयरटेल पर आपको ये रिचार्ज प्लान के लिए 859 रूपये देने होंगे। सोचिये इस समय जिओ और एयरटेल वाले कितना लूट मचा रखे हैं इसीलिए हम लोगो को अब भारतीय कंपनी की तरफ जान होगा।
BSNL vs JIO vs Airtel Recharge Plan सबसे बेस्ट कौन ?
जिओ पर आप यदि अनलिमिटेड वौइस् कॉल और 2 जीबी प्रतिदिन डाटा और वैलिडिटी 84 दिन के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपको 859 रूपये देने होंगे और वंही यदि आप एयरटेल पर इस रिचार्ज प्लान को करते हैं तो आपको 979 रूपये देने होंगे। वंही यदि आप इस रिचार्ज प्लान को बीएसएनएल के लिए करते हैं तो आपको 666 रुपया देने होते हैं साथी ही साथ बीएसएनएल पर इसकी वैलिडिटी 105 दिनों की होती है। मतलब एयरटेल और जिओ से सस्ता भी है प्लान और बहुत सस्ता है एवं वैलिडिटी भी बहुत ज्यादा दे रहा है। कहा एयरटेल और जिओ 84 दिन की वैलिडिटी दे रहे हैं वंही ये बीएसएनएल कम्पनी 84 दिन के बजाय 105 दिन की वैलिडिटी दे रही है।
सोचिये एक तरफ प्राइवेट कम्पनी जो अपने प्लान को कितना बढ़ा रही है , आम जनता से कोई मतलब नहीं है दूसरी तरफ सरकारी कम्पनी जिसे आम जनता स मतलब है वो अपना रिचार्ज प्लान कितना सस्ता कर रही है। इसमें में सरकार का दोष मंटा हूँ क्यूंकि यदि सरकार चाहे तो बहुत जल्द ही बीएसएनएल का 5G भी लेकर आ जाये लेकिन सरकार ऐसा कर ही नहीं रही है। इस साल किसी तरफ 4G लेकर आ पाएं हैं। सरकार से निवेदन है की जितना जल्दी हो सके बीएसएनएल को बुलंदियों पर ले जाईये।