Digital Ration Card Download : दोस्तों यदि आप घर बैठे बैठे अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाह रहे हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि आखिर कैसे आप घर बैठकर ऑनलाइन Digital Ration Card Download कर सकते हैं और हम आपको यह भी बताएँगे कि इस डिजिटल राशन कार्ड के क्या क्या फायदे हैं।
Digital Ration Card Download Overview
पोस्ट का नाम | Digital Ration Card Download कैसे करें ? घर बैठे बैठे डाउनलोड होगा। |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://nfsa.gov.in/ |
कँहा से डाउनलोड करें | डिजिलॉकर मोबाइल एप्प से |
पोस्ट लेखक | Vishal Maurya |
यह भी पढ़िए : Bihar Ration Card Ekyc | 15 जून तक E- केवाईसी करा लो वरना राशन कार्ड काट दिया जायेगा !
Digital Ration Card Download कैसे करें ?
दोस्तों यदि आप घर बैठे बैठे अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना छह रहे हैं तो कृपया आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करिये :
स्टेप 1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर से डिजिलॉकर एप्प डाउनलोड कर लीजिये।
स्टेप 2: उसके बाद डिजिलॉकर पर आप अपना अकाउंट बना लीजिये। अकाउंट बनाने के लिए आप अपना फुल नाम , डेट ऑफ़ बर्थ , मोबाइल नंबर और अपना ईमेल आईडी दाल कर आसानी से बना सकते हैं और यदि समझ नहीं आ रहा है तो यूट्यूब पर टुटोरिअल देखिये।
स्टेप 3: जब आपका अकाउंट बन जाए तब आप डिजिलॉकर में लॉगिन करके सर्च वाले ऑप्शन पर जाकर “Ration Card ” सर्च करो।
स्टेप 4 : आप जिस भी राज्य के हो उस राज्य वाले राशन कार्ड को चुन लीजिये और उसके बाद आप राशन कार्ड नंबर डालकर अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
यही चार स्टेप फॉलो करके आप आसानी से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए : Aadhar Card Update | 14 जून 2024 तक करा लें डॉक्यूमेंट अपडेट वरना भुगतना होगा नुकसान
Digital Ration Card कँहा-कँहा मान्य है ?
Digital Ration Card का उपयोग आप अपने राशन की दुकान पर फ्री का राशन लेने के लिए कर सकते हैं। Digital Ration Card का उपयोग किसी भी जगह डॉक्यूमेंट के रूप में दे सकते है। बहुत सारे सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने Digital Ration Card का सदुपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए :
Ration Card Online Apply | घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन ! राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Ration Card Online Apply | घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन ! राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन |
घर बैठे आधार में लिंक होगा मोबाइल नंबर | MOBILE NUMBER LINK IN AADHAR CARD | घर बैठे आधार में लिंक होगा मोबाइल नंबर | MOBILE NUMBER LINK IN AADHAR CARD |
SBI Bank Me Online KYC Kaise Kare ! जल्द कराएं केवाईसी वरना खाता बंद | SBI Bank Me Online KYC Kaise Kare ! जल्द कराएं केवाईसी वरना खाता बंद |
Vidyadhan Scholarship 2024 | 10वीं पास छात्रों को हर साल मिलेगा 10,000 रूपये | Vidyadhan Scholarship 2024 | 10वीं पास छात्रों को हर साल मिलेगा 10,000 रूपये |
FAQs
Digital Ration Card कँहा से डाउनलोड होगा ?
Digital Ration Card डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर से डिजिलॉकर एप्प डाउनलोड करिए , फिर डिजिलॉकर एप्प से आप Digital Ration Card डाउनलोड कर पाएंगे।
Digital Ration Card डाउनलोड करने के लिए क्या मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना अनिवार्य है ?
हाँ ! Digital Ration Card डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना अनिवार्य है।
Digital Ration Card के उपयोग से क्या राशन मिल सकते है ?
Digital Ration Card के मदद से आप अपने राशन वितरण वाली दुकान से राशन ले सकते हैं।
डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत करती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।