E Shram Card Benefit : भारत सरकार ने 2021 में अकुशल क्षेत्र में काम करने वाले भारत के मजदूरों के लिए एक कार्ड की योजना शुरू किया था जिसका नाम E Shram Card है। इस कार्ड के तहत अकुशल एवं असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को बहुत सारे बेनिफिट दिए जाते हैं।
इस समय सरकार E Shram Card धारकों को 2 लाख का बेनिफिट दे रही हैं। E Shram Card धारकों को बस आवेदन करना होगा। आईये इस पोस्ट में हम डिटेल में जानते हैं कि आखिर कैसे इस 2 लाख का बेनिफिट उठाना है।
E Shram Card क्या है ?
ई-श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। यह कार्ड उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करता है। यदि आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, तो मैं आपको ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।
E Shram Card से लाभ
इस कार्ड से बहुत सारे लाभ मिलते हैं जैसे
- E Shram Card धारक को आवास योजना के तहत आर्थिक मदद मिलता है।
- जितने भी सरकारी योजना आती हैं उनमे इन धारकों को सबसे पहले बेनिफिट प्राप्त होता है।
- ई-श्रम कार्ड धारक विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे कि कौशल विकास योजनाओं, राशन सब्सिडी योजनाओं, आदि का लाभ उठाने के लिए भी पात्र हैं।
- 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3,000 प्रति माह की पेंशन (भविष्य में लागू होने की संभावना)।
E Shram Card से 2 लाख का बेनिफिट
E Shram Card धारकों को बीमा योजना का भी लाभ मिलता है। E Shram Card धारकों को 2 लाख का आकस्मिक दुर्घटना बिमा दिया जाता हैं जिसके तहत यदि कार्ड धारक की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो फिर यह E Shram Card के जरिये उनके परिवार वालों को 2 लाख रूपये की राशि दिया जाएगा। E Shram Card धारकों को ऐसे ही ₹2 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा (राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के साथ तालमेल) भी दिया जाता है। यदि कार्ड धारक के परिवार का कोई बीमार होता है तो 2 लाख तक की दवाई आसानी से कराई जा सकती है।
यदि आपके पास E Shram Card नहीं है तो अभी जल्दी से आप E Shram Card के लिए आवेदन कर दें नीचे हमने पूरा बताया हुआ है कि आखिर कैसे इसका आवेदन करना है।
E Shram Card Apply Online in Hindi
E Shram Card बनवाने के लिए सबसे पहले आपको E Shram Card के वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम स्क्रीन पर आपको रजिस्टर ऑन E Shram का ऑप्शन दिखेगा आपको उसी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डाल देना है। फिर आपसे कुछ जरूरी चीजे पूछी जाएंगी उसको भी भर देना है जैसे की आप रोजगार करते हो या नहीं ? इसी टाइप के प्रश्न पूछे जायेगे , आपको अपने हिसाब से भर देना है। उसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज को भी जमा करना होगा यानी आपको पीडीऍफ़ फाइल में अपलोड करना होगा। जरूरी दस्तावेज में केवल आपको आधार नंबर ही अपलोड करना होगा या फिर आधार नंबर सतयापित करना पड़ेगा। E Shram Card का आवेदन करने के लिए आपकी आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच में होना चाहिए। वरना आपका आवेदन स्ववीकार्य नहीं होगा।