FlexSalary Loan App : दोस्तों FlexSalary Loan App आपको घर बैठे बैठे 4000 रूपये से लेकर 2 लाख तक का लोन बिना किसी झंझट और बहुत ही कम ब्याज पर दे देता है। इस ऐप की ख़ास बात हैं कि इस ऐप में आपको कम सिबिल स्कोर पर भी लोन दे दिया जाता है।
यदि आपको भी इंस्टेंट पर्सनल लोन की आवश्यता है तो आईये इस पोस्ट में हम FlexSalary Loan App के बारे में डिटेल में चर्चा करते हैं और फिर बताते हैं कि क्या आपको लोन लेना चाहिए या नहीं।
FlexSalary Loan App क्या है ?
FlexSalary Loan App प्ले स्टोर पर उपलब्ध एक ऐप है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्सनल लोन वो भी बहुत फास्ट उपलब्ध करना है। FlexSalary Loan App ऐप पर आपको बहुत ही कम दस्तावेज भी अपलोड करना होता है साथ ही साथ बहुत ही फ़ास्ट लोन दे दिया जाता है।
लोन ऐप | FlexSalary App Loan |
FlexSalary App Loan लेने के लिए न्यूनतम आयु | 21 वर्ष |
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि |
ब्याज दर | 18% से 36.5% वार्षिक ब्याज दर |
लोन लेने का तरीका | ऑनलाइन |
कितना लोन मिल सकता है | ₹4000 से लेकर ₹200000 तक |
FlexSalary App कितने लोगो ने डाउनलोड किया | 50L+ Downloads |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल ऐप | यहाँ क्लिक करें |
FlexSalary Loan App से लोन लेने के फायदे
FlexSalary Loan App से लोन लेने के कई सारे फायदे हैं जैसे इस ऐप में कम सिबिल स्कोर पर ही लोन दे दिया जाता है। बैंक में इतनी आसानी से लोन नहीं मिलता है जितना इस ऐप पर मिल जाता है। FlexSalary Loan App आपको कम दस्तावेज अपलोड करने को कहता है जिससे यूजर को आसानी होती है। यदि आपको इंस्टेंट 1 से 2 लाख का लोन चाहिए तो आपके लिए यह ऐप बेस्ट ऐप है , जँहा आपको आसानी से लोन मिल जाता है।
FlexSalary Loan App से लोन पर लगने वाला ब्याज
इस एप पर आपको लोन 18% से 36.5% वार्षिक ब्याज दर पर दिया जाता है। जैसे उदहारण के लिए यदि आप 50000 रूपये का लोन लेते हो और यह लोन 36 महीने में चुकता करते हो तो आपके लोन के ऊपर सालाना 29 प्रतिशत का ब्याज लगेगा। ध्यान रहे इस लोन ऐप में आपके लोन और आप कितना समय में पैसा वापस करते हैं इन सरे बातों पर लोन ब्याज दर निर्धारित होता है।
FlexSalary Loan App से तुरंत लोन लेने के लिए पात्रता
यह FlexSalary Loan App आपको तुरंत लोन दे देगा लेकिन उसके लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होना अनिवार्य है :
- पहली शर्त तो यही है कि आप भारत देश के मूल निवासी हों।
- आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक का होना चाहिए।
- जिस व्यक्ति का न्यूनतम वेतन 8000 रूपये प्रति महीने है उन्हें आसानी से यह कंपनी लोन दे देती है।
FlexSalary Loan App से लोन लेते वक़्त जमा हेतु दस्तावेज
FlexSalary Loan App से लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है :
- आधार कार्ड अनिवार्य है।
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- सैलरी स्लिप
- वोटर आईडी
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
PM Suraj Portal पर मिलेगा 15 लाख तक का लोन
FlexSalary Loan App Online Apply Loan
FlexSalary Loan App से लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इनके ऑफिसियल ऐप को प्लेस्टोरे से डाउनलोड करना होगा और उसके बाद इस ऐप में आपको अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आपको अपना सभी डिटेल भरना है जैसे १० ,१२ का मार्कशीट वगेरा वगेरा ,उसके बाद आपको सैलरी अक्कोउट का चयन करना है जिसमे आपकी सैलरी आती है। फिर ये सारे डिटेल भर देने के बाद आपसे आपके लोन को ट्रांसफर करने के लिए आपके बैंक का सभी डिटेल मांगा जायेगा जिन्हे आपको भर देना है। इस तरह आपका लोन अप्लाई हो जायेगा ,ध्यान रहे कि लोन अप्प्रोवे होने में कुछ दिन का समय भी लग सकता है।
दोस्तों मैं आपको हमेशा एक सुझाव देना चाहूंगा की जब भी आपको लोन की आवश्यकता हो आप अपने बैंक से ही लोन लें ,जब एकदम अर्जेंट हो या लोन न मिल पा रहा हो तभी आपको इस तरह के लोन एप्प पर आना चाहिए। इसका एक ही करना है कि आपका बैंक एकदम सेफ रहता है कोई खतरा नहीं लेकिन ये सारे ऐप कब क्या दिक्कत हो जाये कुछ पता नहीं और दूसरी चीज इन लोन ऐप पर ब्याज दर बहुत लगत है इसलिए भी हम आपको बैंक ही रेफर करते हैं।