यूपी में बटेगा फ्री टेबलेट | Free Tablet Yojana 2024 UP ! ऐसे होगा आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Free Tablet Yojana 2024 : यूपी सरकार ने निर्णय लिया है कि 51667 टैबलेट यूपी के सरकारी विद्यालयों को बाटा जाएगा इससे राज्य के सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था दुसरुस्त होगी और यूपी के सरकारी विद्यालयों को तकीनीकी के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। इस पोस्ट में हम आपको साड़ी डिटेल देने वाले हैं कि आखिर ये टैबलेट स्टूडेंट को मिलेगा या फिर विद्यालय को !

Free Tablet Yojana 2024 Details

पोस्ट का नाम Free Tablet Yojana 2024 ! सबको मिलेगा फ्री टेबलेट
आधिकारिक वेबसाइट https://up.gov.in/
टैबलेट की संख्या 51667 टैबलेट
पोस्ट लेखक Vishal Maurya

Free Tablet Yojana 2024 UP नोटिस जारी

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने बताया है कि यूपी सरकार की तरफ से 51667 टैबलेट फ्री में बाटें जाने के लिए मंजूरी दे दी गयी है। बता दें ये जो 51667 टैबलेट है यह केवल विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त और डिजिटल बनाने के लिए दिया जाएगा यह 51667 टैबलेट सीधा विद्यालय को दिया जाएगा कुछ लोग इस न्यूज़ को समझ नहीं पा रहे हैं और उनको लगत है 51667 टैबलेट सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को दिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। सरकार का मानना है की 51667 टैबलेट बाटने के बाद शिक्षा थोड़ा डिजिटल वाली हो जायेगी।

अब यूपी के प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास की सुविधा

दोस्तों इसी बैठक के दौरान यह तय हुआ है कि 3530 परिषदीय उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों में स्मार्ट क्लास सेटअप किया जाएगा। 1515 उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कम्पोजिट विद्यालय में आईसीटी लैब की भी व्यवस्था होगी। अब यूपी सरकार भी चाहती है कि प्राथमिक विद्यालय में डिजिटल स्वरुप में पढाई कराइ जाय और इसीलिए ये सारे बड़े से बड़े फैसले लेने पद रहे हैं। आज डिजिटल मीडिया का दौर है ऐसे में गरीब विद्यार्थी डिजिटल मीडिया का सही उपयोग नहीं कर पाएंगे और डिजिटल पढाई नहीं करेंगे तो कहि न कंही उनके भविष्य के लिए खतरा है।

Read More

पीएम नरेंद्र मोदी ने 17वीं क़िस्त भेजना शुरू कर दिए :PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Update

Ration Card New Member Add | अब घर बैठे ऑनलाइन जोड़ें नए मेंबर के नाम : राशन कार्ड

Bihar Health Department Recruitment 2024 | 45 हजार पदों पर अक्टूबर तक भर्ती पूर्ण

PM Kisan Samman Nidhi ब्रेकिंग न्यूज़ : किसानों को 2000 ज्यादा मिलेंगे

डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत करती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment