Goat Farming Business Loan : दोस्तों गांव में रहते हुए सबसे बेस्ट बिज़नेस होता है कि आप बकरी पालन शुरू कर दें। क्यूंकि बकरी पालन में आपका इन्वेस्टमेंट भी कम होगा और साथ ही प्रॉफिट बहुत ही ज्यादा होगा। इसीलिए आज हम आपको एक स्कीम बातएंगे जिसके तहत बकरी पलने के लिए आपको सरकार 25 लाख तक का लोन देगी और इस लोन पर सरकार सब्सिडी भी देगी।
Goat Farming Business Loan क्या है ?
Goat Farming Business Loan भारत सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक स्कीम है जिसके तहत बाकरी पालने के लिए सरकार आपको 25 लाख का लोन सब्सड़ी के साथ देती है। इस योजना के तहत मिलने वाले लोन पर सरार 30% से 90% तक का सब्सिडी देती है। जिससे जो व्यक्ति बकरी पालन का काम कर रहा है उसे इस लोन को चुकाने में आसानी रहे। इस योजना के तहत मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए आपको एक अच्छा खासा समय प्रदान किया जाता है। यह योजना केंद्र सरकार के आत्म निर्भर भारत योजना के अंतर्गत आता है। मोदी जी ने वडा किया था कि हम आप सभी को आत्मनिर्भर बनाएंगे। इस योजना के तहत देश में उपलब्ध तमाम बैंक आपको आसानी से लोन दे देंगे। इन बैंको की लिस्ट में पहला नाम तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का अत है जो आपको Goat Farming Business Loan आसानी से दे देगा।
Goat Farming Business Loan के लिए पात्रता
Goat Farming Business Loan में आवेदन हेतु आपको निम्न शर्तों को पार करना होगा तब जाकर आपको इस योजना के तहत लोन दिया जायेगा :
- इस योजना में आवेदन केवल भारत का ही नागरिक कर सकता है , दूसरे देश के नागरिक इसमें आवेदन हेतु मान्य नहीं हैं।
- Goat Farming Loan Subsidy योजना का लाभ केवल और केवल 18 वर्ष से अधिक आयु वाले को मिलेगा।
- Goat Farming Loan Subsidy योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कोई सरकारी नौकरी न हो।
- आवेदक के पास खुद की जमीन हो जंहा वह बकरी पाल सके।
- पशुपालन से संबंधित कोई कोर्स किया रहे तब जाकर इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है।
Goat Farming Loan 2024 Apply Online हेतु दस्तावेज
दोस्तों यदि आप इस योजना के पात्र हैं यानी ऊपर लिखे हुए पात्रता में आप फिट बैठ रहें है तो फिर आप आवेदन कर सकते हैं लेकिन आवेदन के वक़्त आपसे कुछ दस्तावेज माँगा जायेगा जिन्हे आपको जमा करना होगा या फिर ऑनलाइन अपलोड करना होगा। नीचे पूरा लिस्ट दिया हुआ है :
- पैन कार्ड
- आधार
- निवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जमीनी दस्तावेज
- वोटर कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता डिटेल
- पशुपालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (यदि हो तो जरूर जमा करें )
मछली पालने के लिए सरकार देगी 7 लाख रूपये
Goat Farming Loan 2024 Apply Online
Goat Farming Loan योजना में आवेदन हेतु आपको अपने बैंक में चले जाना होगा और वंहा जाने के बाद आपको इस योजना के तहत लोन लेना है ऐसा उन्हें बताना है और फिर उनसे इस योजना से जुड़े सारे डिटेल को समझ लेना है फिर आपको वंही इस योजना के तहत आवेदन करवा देना है। या फिर यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाह रहे हैं तो अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस योजना का आवेदन आसानी से कर सके हो। या फिर सीधा केंद्र सरकार के जरिये आवेदन करना चाहते हो तो फिर केंद्र सरकार की पशुपालन वाली वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकते हो। इस तरह आप आसानी से आवेदन कर सकेंगे।