हरियाणा वालों की बल्ले-बल्ले , सबको मिलेगा सोलर पैनल Haryana Free Solar Panel Yojana Online

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Haryana Free Solar Panel Yojana Online : दोस्तों हरियाणा सरकार समय समय पर नए नए सरारी योजनाओ को लाती रहती है और ऐसे में अबकी बार फ्री सोलर पैनल का स्कीम आ चूका है। आईये जानते हैं आखिर ये सोलर पैनल आपको कैसे मिलेगा कर कैसे आपको आवेदन करना होगा , सारा डिटेल में समझते हैं।

Haryana Free Solar Panel Yojana क्या है ?

Haryana Free Solar Panel Yojana हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सरकार योजना है जिसके तहत आपको सोलर पैनल लगवाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दिया जाता है और आप अपने घर की बिजली बिल का बचत करते हैं। आप 1किलोवाट का सोलर पैनल लगवा देते हैं तो 15 से 20 साल आपका आसानी से पार हो जायेगा।

Haryana Free Solar Panel Yojana के लाभ

  • सोलर पैनल लगवाने के बाद आपका हर महीने बिजली के बिल में बचत होगा।
  • सोलर पैनल ख़रीदन पर आपको 40 फ़ीसदी का सब्सिडी भी मिलता है।
  • एक बार सोलर पैनल लगवा लो तो 15 से 20 साल आसानी से पार हो जायेगा।

Haryana Free Solar Panel Yojana हेतु जरूरी दस्तावेज

Haryana Free Solar Panel Yojana लगवाने हेतु आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है :

  • आधार कार्ड
  • आपके पास प्रयाप्त छत
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल

Haryana Free Solar Panel Yojana Online आवेदन कैसे करें ?

Haryana Free Solar Panel Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है और उसके बाद आपको “Apply for Solar Rooftop Yojana” पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा , अब यंहा आपको नई रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर देना है। अब आप अपने राज्य का नाम और सोलर प्रोवाइडर का नाम वगेरा डालकर अपना फॉर्म भर देना है। इसके बाद आपको अपना दस्तावेज वगेरा अपलोड करना होगा। उसके बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करना होगा।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment