Hero Fincorp Loan App: आजकल हर किसी को किसी न किसी काम के लिए लोन की आवश्यकता पद जाता है ऐसे में या तो आप अपने बैंक भागते हुए जाईये या फिर आप किसी से उद्धार ले लीजिये लेकिन कोई उधार जल्दी देता नहीं है इसीलिए आज हम आपको Hero Fincorp Loan App के बारे में बताएँगे क्यूंकि यह एप्प आपको घर बैठे बैठे लोन दे देता है और आप इस लोन का उपयोग कर लेते हैं।
यदि आपको भी 3 लाख तक लोन की आवश्यकता है तो आपको लोन बड़े ही आसानी से मिल जायेगा उसके लिए आपको किसी बैंक जाने की जरूरत नहीं है।
Hero Fincorp Loan App क्या है ?
Hero Fincorp Loan App एक ऑनलाइन लोन देने वाला ऐप है जिसे आप प्लेस्टोरे से आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। Hero Fincorp Loan App आपको तत्काल 3 लाख रूपये तक का लोन दे देता है जिसके मदद से आप अपना सारा काम यानी जिस उद्देश्य से आप लोन ले रहे हो उस उद्देश्य को पूरा कर ले जाते हो। यदि आपको किसी व्यवसाय के लिए लोन चाहिए तो यह ऐप आपको आसानी से लोन दे देगा आपको कोई दिक्कत भी नहीं होगा और लोन मिल जायेगा।
Hero Fincorp Loan App से लोन लेने के लिए योग्यता
इस Hero Fincorp Loan App से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न पात्रता होना अनिवार्य है :
- Hero Fincorp Loan App लोन आपको तभी देगा जब आप भारत के निवासी होंगे।
- Hero Fincorp Loan App लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए वंही अधिकतम आयु 58 वर्ष होना चाहिए।
- यह ऐप तभी आपको लोन देगा जब आप महीने का 15000 कमसे कम कमा रहे होंगे। वरना इस ऐप से लोन नहीं मिलेगा।
Hero Fincorp Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
Hero Fincorp Loan App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तवेज जमा करना पड़ेगा।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सैलरी स्लिप / बिज़नेस बयौरा
- वोटर आईडी
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक
इस ऐप से बहुत कम दस्तावेज पर भी लोन मिल जाता है इसीलिए आपको यह ऐप इतने कम दस्तावेज पर भी लोन दे देगा।
Mobile Recharge Commission App का फायदा उठाएं
Hero Fincorp Loan Apply Online
सबसे पहले प्ले स्टोर से Hero Fincorp Loan App को डाउनलोड करना होगा उसके बाद आपको इस ऐप में रजिस्टर करना पड़ेगा। जैसे ही रजिस्टर करके नया अकाउंट बना लेते हैं उसके बाद तुरंत आपको लोन का ऑप्शन मिल जायेगा आपको इसी लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जब आप लोन वाले ऑप्शन पर कलसिक करेंगे तो फिर आपको तरह तरह के लोन देखने को मिल जायेंगे आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए आपको उसी पर क्लिक कर देना है। फिर आपसे कुछ डिटेल माँगा जायेगा जिसे आपको भरना होगा , फिर आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने को कहा जायेगा जिसे आपको अपलोड कर देना है। जैसे ही आप दस्तावेज अपलोड कर देते हैं उसके ठीक बाद सूबे का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपको सबमिट कर देना है और इस तरह से आप अपना आवेदन कर पाएंगे। कुछ दिन में आपका लोन वेरीफाई हो जायेगा। उसके बाद लोन का पैसा आपके खाते में सफलतापूर्वक भेज दिया जायेगा।