IDFC Bank Loan 2024 : कभी कभी न चाहते हुए भी ऐसी स्थित आ जाती है कि आपको लोन लेना ही पड़ जाता है। जब लोन लेने की बारी आती है तो आप परेशां हो जाते हैं आखिर कहा से लोन लें कैसे ले कितना ब्याज पड़ेगा।
IDFC Bank अपने ग्राहकों के लिए IDFC Bank Loan 2024 की सुविधा लेकर आया है जिसके जरिये आप 50 हजार का लोन चुटकियों में ले सकते हैं। इस पोस्ट में हम IDFC Bank Loan 2024 के संबंध में सारा डिटेल समझेंगे।
IDFC Bank Loan 2024 खासियत क्या है ?
IDFC Bank से लोन लेना बहुत ही आसान है। इस लोन के लिए आपको ऑफलाइन जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे बैठे इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। इसके लिए आपको एक प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा और उसके जरिये आप आसानी से लोन प्राप्त कर पाएंगे। IDFC Bank से लोन लेने के लिए आपको बहुत कम डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगा।
IDFC Bank लोन और ब्याज दर
IDFC Bank लोन की ब्याज दर 8.85% प्रति वर्ष से शुरू होती है और यह लोन 30 वर्ष तक की अवधि के लिए लिया जा सकता है। IDFC Bank के जरिये आप 5 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं। IDFC Bank बहुत सारे लोन स्कीम चलाता है जिसके तहत अलग अलग स्कीम के अलग अलग ब्याज दर और समय अवधि होती है।
IDFC Bank लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
IDFC Bank लोन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज आपको तैयार कर लेना होगा जिसमे से
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पास बुक
- मोबाइल नंबर
- वोटर आईडी
- इ मेल आईडी
IDFC Bank Loan की पात्रता
IDFC Bank से लोन लेने के लिए जरुरी है कि आप IDFC Bank के ग्राहक होने चाहिए यानी आपका अकाउंट IDFC Bank में होना अनिवार्य है। आप भारत के नागरिक होने चाहिए ये भी अनिवार्य है। IDFC Bank वाले आपको लोन आपके सिविल स्कोर के आधार पर देंगे इसीलिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए। यदि सिविल स्कोर ठीक नहीं है तो उसे दुरुस्त कर लीजिये।
IDFC Bank लोन का आवेदन प्रक्रिया
IDFC Bank से लोन की आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको IDFC Bank की ऑफिसियल साइट www.idfcfirstbank.com पर जाना है उसके बाद लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है , फिर आपको जो भी लोन चाहिए उस पर क्लिक कर दीजिये , कुछ समय में आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होकर आएगा जिसे आप आसानी से भर दीजिये और उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दीजिये। फॉर्म भरते समय आपको जरूरी दस्तावेज का पीडीऍफ़ फाइल भी लगाना होगा तभी आपको लोन वेरीफाई हो पायेगा।
जब आपका फॉर्म सबमिट हो जाता है और जैसे फॉर्म वेरीफाई होता है उसके 10 मिनट के भीतर आपका पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।