Instamoney Loan Apply Online : जब आप ऑनलाइन घर बैठे लोन लेने के कोशिश करते हो तो सबसे पहली चुनौती ये आता है कि आपका सिबिल स्कोर क्या है ? यदि आपका सिबिल स्कोर कम रहता है तो फिर लोन लेने में बहुत ही मुश्किल हो जाती है इसीलिए आज हम आपके लिए Instamoney Loan App के बारे में जानकारी लेकर आये हैं क्यूंकि यह ऐप कम सिबिल स्कोर पर भी लोन दे देता है।
आईये जानते हैं कि आखिर कैसे आप Instamoney Loan App से लोन आसानी से ले पाएंगे।
Instamoney Loan App के बारे में
Instamoney एक लोन देने वाला एप्लीकेशन है जो Innofin Solutions Pvt. Ltd. द्वारा चलायाजाता है, जो भारत की सबसे बड़ी पीयर-टू-पीयर लेंडिंग प्लेटफॉर्म है। यह भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा पंजीकृत एक NBFC-P2P कंपनी है। InstaMoney ऐप दावा करता है कि वह बिना किसी कागजी कार्रवाई के ₹50,000 तक का त्वरित ऋण प्रदान करता है। ऋण 13% से 36% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर उपलब्ध है और इसे 1 महीने से 6 महीने की अवधि में चुकाया जा सकता है।
Instamoney से लोन लेने के लाभ
Instamoney से लोन बहुत ही कम दस्तावेज के साथ आसानी से मिल जाता है। इस एप से लोन आपको तब भी मिल जाएगा जब आपका सिबिल स्कोर कम होगा। Instamoney से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही फ़ास्ट यही इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। Instamoney उन लोगों के लिए बेस्ट जो बहुत ही तेजी से इंस्टेंट लोन लेना चाहते हैं। Instamoney से लोन पर ब्याज दर भी ठीक ही रहता है।
Instamoney Loan App से लोन के लिए जरूरी पात्रता
Instamoney Loan App से लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होना अनिवार्य है तभी Instamoney Loan App आपको लोन देगा :
- Instamoney Loan App से लोन के लिए आप भारत के नागरिक हों।
- आपका सिबिल स्कोर ठीक ठाक होना चाहिए ज्यादा ख़राब भीं नहीं होना चाहिए।
- Instamoney Loan App से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपके पास एक सक्रिय बैंक खता होना अनिवार्य है क्यूंकि ऋण की राशि उसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।
- आपके पास लोन चुकाने के लिए कमाई के साधन या जरिया उपलब्ध होना चाहिए।
Instamoney Loan App से लोन के लिए दस्तावेज
Instamoney Loan App से लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेज का होना अनिवार्य है :
- आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज है। जिसके बदौलत आपको लोन दिया जाता है।
- पैन कार्ड की भी जरूरत पड़ेगी।
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- वेतन पर्ची यदि ऍप्लिकेबल हो तो
- वोटर कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री बिज़नेस के लिए देंगे 50000 का लोन ,ऐसे होगा आवेदन
Instamoney Loan Apply Online
Instamoney Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोरे से Instamoney Loan ऐप डाउनलोड करना होगा उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इस ऐप में लॉगिन करना होगा। उसके बाद आपके होम स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन खुल आएंगे , अब आप अपने अनुसार जिस भी लोन में अप्लाई करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर दीजिये और उसके बाद जितना भी जरूरी डिटेल आपसे पूछा जाए सब कुछ भर दीजिये , उसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपको इतना ऋण इतना समय के लिए मिल सकता है और उसके बाद आप अपने अनुसार जितना भी ऋण चाहिए उसको भर दीजिये और फाइनल सबमिट कर दीजिये। कुछ समय में आपका लोन वेरीफाई हो जाएगा और आपने जिस भी खाता नंबर को दिया होगा उसमे लोन की राशि ट्रांसफर कर दिया जायेगा।