दोस्तों झारखण्ड में अब एक और नई योजना की शुरुआत किया जा चूका है। अब महिलाओं को 1000 रुपया नहीं बल्कि 2500 रुपया हर महीना मिलेगा। अभी हाल ही में भाजपा द्वारा गोगो दीदी योजना की शुरुआत किया गया था जिसके तहत वादा किया गया था कि 2100 रूपये हर माह दिया। इसीलिए अब JMM वालों ने भी अपना नया स्कीम ला दिया है।
आईये आज के इस पोस्ट में हम आपको JMM Samman Yojana Jharkhand के बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं। आखिर JMM Samman Yojana Jharkhand क्या है ? और इसमें कैसे आपको आवेदन करना है।
JMM Samman Yojana Jharkhand क्या है ?
JMM Samman Yojana योजना झारखण्ड में JMM पार्टी द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है। एक रूपी से यह एक वादा है जो हेमंत सोरेन जी की पार्टी के द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत यदि झारखंड में फिर से JMM पार्टी सत्ता में आती है तो ये आप सभी को हर माह 2500 रूपये देंगे। इस योजना किस का फॉर्म का आवेदन बहुत ही जल्द शुरू हो जायेगा और इसका आवेदन फॉर्म जारी हो चूका है।
JMM Samman Yojana Form
JMM Samman Yojana Jharkhand का आवेदन फॉर्म एकदम गोगो दीदी योजना की तरह ही है और इसका आवेदन जंहा तक उसी तरह से होगा। नीचे मैं आप सभी के लिए JMM Samman Yojana का आवेदन फॉर्म लगाए दे रहा हूँ जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।
JMM Samman Yojana के लिए पात्रता
JMM Samman Yojana के पात्रता के बारे में अभी तक डिटेल में कोई जानकारी नहीं दिया गया है लेकिन हमारे सूत्रों के अनुसार इसकी पात्रता निम्न है :
- JMM Samman Yojana का लाभ केवल झारखंड की मूल निवासी महिला ही कर सकती है।
- इस योजना का आवेदन तभी होगा जब आपके घर में कोई सरकारी नौकरी वाला व्यक्ति नहीं होगा।
- आप गरीब होंगे तभी इस योजना का लाभ मिलेगा।
JMM Samman Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- फ़ोन नंबर
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- बैंक पासबुक
JMM Samman Yojana Form Kaise Bhare
JMM Samman Yojana का फॉर्म कैसे भरना है और कहा आवेदन करना है ? इसके संबंध में अभी तक कोई सूचना नहीं मिला है जैसे ही इसके बारे में कोई अपडेट आता है सबसे पहले हमारे इसी वेबसाइट और व्हाट्सप्प ग्रुप में अपलोड होगा इसीलिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके रखिये ताकि हर योजना की जानकारी समय से पहले मिले।