Loan Without Income Proof : दोस्तों कभी कभी आपके पास ऐसे ऐसे पर्सनल काम आ जाते है जंहा आपको जल्दीबाजी में लोन लेना पड़ता है , ऐसे में बैंक में आपको इनकम प्रूफ जमा करना पड़ता है तब जाकर आपका लोन अप्प्रोवे होता है लेकिन आज में एक ऐप के बारे में बताऊंगा जंहा पर आप आसानी से लोन उठा सकते हैं। आपको बड़े आसानी से 50 हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन मिल जाएगा। आईये पूरा डिटेल जानते हैं।
Loan Without Income Proof App
बिना इनकम प्रूफ के 50 हजार से 2 लाख तक का लोन आपको जिस ऐप से मिलेगा उसका नाम ABCD Aditya Birla Capital App है। इस ऐप पर आप आसानी से बिना इनकम प्रूफ सबमिट किये 50 हजार से 2 लाख तक का लोन उठा सकते हो। यंहा पर लोन आपको घर बैठे- बैठे ही आसानी से मिल जाएगा बस आपको आसान से 6 स्टेप के फॉर्म को सबमिट करना होगा। इस ABCD Aditya Birla Capital App की ख़ास बात है कि यह आपको 1 दिन के भीतर ही लोन दे देता है बस सारे के सारे डेटाइलो सही भरे होने चाहिए वरना आपको दिक्कत हो जाएगा।
ABCD Aditya Birla Capital App से लोन लेने के लिए पात्रता
ABCD Aditya Birla Capital App से लोन लेने के लिए आपके पास ज्यादा कुछ पात्रता होने की आवश्यकता नहीं है। इस ऐप से लोन लेने के लिए निम्न पात्रता होना चाहिए :
- इस ऐप से लोन लेने के लिए आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदक की आयु न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
- सिबिल स्कोर ठीक ठाक होना चाहिए।
बस इतनी ही पात्रता होना जरूरी है फिर आप इस लोन का लाभ उठाने के पात्र हैं।
ABCD Aditya Birla Capital App से लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
ABCD Aditya Birla Capital App से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं :
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक डिटेल
बस इन्ही चार डॉक्यूमेंट की मदद से आप आसानी से लोन उठा सकते हैं , आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगा। कुक लोन ऐप बहुत सारे दस्तावेज जमा करवाते हैं फिर जाकर आपको लोन उपलब्ध कराते हैं लेकिन इस ABCD Aditya Birla Capital App में ऐसा कुछ नहीं है आप इतने कम डॉक्यूमेंट में लोन पा जायेंगे।
ABCD Aditya Birla Capital App से लोन आवेदन
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से ABCD Aditya Birla Capital App सर्च करके इसको डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद जब यह ABCD Aditya Birla Capital App ओपन होगा तो conitnue वाले बटन पर क्लिक करके continue कर दीजिये। उसके बाद आपको सिम सेलेक्ट करना होगा जिस भी सिम से रजिस्टर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके वेरीफाई कर लीजिये। और उसके बाद continue के बटन पर क्लिक कर दीजिये। अब आप Device Authentication पर क्लिक कर दीजिये। उसके बाप आप 4 अंक कोई कोड इस ऐप के लिए दाल सकते हैं जिससे लॉगिन में मदद मिले। अब आप इस ऐप के होम स्क्रीन पर आ जायेंगे और यंहा नीचे लोन का ऑप्शन दिखेगा आपको उसी पर क्लिक कर देना होगा। अब यंहा काफी तरह के लोन आ जायेगे जैसे पर्सनल लोन , होम लोन वगेरा वगेरा आपको जिस भी टाइप का लोन लेना है उस पर क्लिक कर दीजिये। जैसे यदि आपको पर्सनल लोन लेना है तो आप पर्सनल लोन वाले ऑप्शन के सामने एक्स्प्लोर वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये। अब यंहा आएगा कि किस लिए आप ये लोन ले रहे हैं , आप जिस भी लिए लोन ले रहे हैं उसको क्लिक कर दीजिये। जैसे यदि आप पर्सनल यूज़ के लिए ले रहे हैं तो उस पर क्लिक कर दीजिये। उसके बाद अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक कर दीजिये और जितने जरूरी स्टेप को भरने को कहे सारे स्टेप को भर दीजिये और उसके बाद सबमिट कर दीजिये।