ख़राब Cibil Score पर मिलेगा 1 लाख का लोन ,इस ऐप से घर बैठे लोन लो Low Cibil Score Loan App

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Low Cibil Score Loan App : दोस्तों यदि आप किसी बैंक में जाओगे लोन लेने तो सबसे पहला चैलेंज आता है सिबिल स्कोर , यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं रहता है तो फिर आपको लोन नहीं दिया जाता है। लेकिन ऑनलाइन बहुत सारे ऐसे ऐप हैं जो इंस्टेंट कम सिबिल स्कोर पर लोन देने का दावा करते हैं उन्ही में से एक शानदार ऐप के बारे में आपको इस पोस्ट में जानकारी देने वाला हूँ। इस एप के मदद से आप काम क्रेडिट स्कोर पर लोन आसानी से ले सकते हो।

Low Cibil Score Loan App क्या है ?

Low Cibil Score Loan App प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर उपलब्ध बहुत सारे वो ऐप हैं जो काम सिबिल स्कोर पर लोन उपलब्ध कराते हैं। इस पोस्ट में हम जिस ऐप की बात करने वाले हैं उसका नाम है CASHe Loan App , इस ऐप के मदद से आप घर बैठे 1 लाख तक का लोन बड़े ही आसानी के साथ वो भी कम सिबिल स्कोर पर पा जाओगे। इस ऐप की ख़ास बात ये है कि लोन पर ब्याज जो होता है वो बहुत ही कम लगता है। ब्याज दर की शुरुआत 2 प्रतिशत से ही हो जाती है। जितना ज्यादा लोन और जितनी ज्यादा अवधि के लिए लोन मिलेगा उतना ही कम ब्याज दर लगेगा।

CASHe App से लोन लेने के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज

CASHe Loan App से लोन लेने के लिए कुछ पात्रता की जरूरत पड़ती है जैसे

  • भारतीय नागरिक होना: आवेदक भारत का नागरिक और निवासी होना चाहिए।
  • आयु: लोन के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए।
  • रोजगार: आवेदक का वेतन पाने वाला कर्मचारी होना चाहिए या उसे किसी स्वीकृत व्यवसाय से नियमित आय होनी चाहिए।
  • न्यूनतम आय: न्यूनतम मासिक आय ₹15,000 (शहरी क्षेत्रों के लिए) या ₹10,000 (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) होनी चाहिए।

जरूरी दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • बैंक अकाउंट / पासबुक
  • स्व-सत्यापित रोजगार प्रमाण (वेतन पर्ची/आय प्रमाण पत्र)

CASHe Loan App से लोन कैसे ले ? आवेदन प्रक्रिया

CASHe Loan App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से CASHe Loan App को डाउनलोड करना होगा। अब उसके बाद आपको अपने जीमेल से लॉगिन करना होगा। उसके बाद आप से मोबाइल नंबर मांगेगा आपको मोबाइल नंबर दाल देना है ध्यान रहे वही मोबाइल नंबर डालना है जिस पर आपका आधार और पैन कार्ड लिंक हो। उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको डालकर लॉगिन कर लेना है। जैसे ही आप लॉगिन कर लेते हो तुरंत आपके सामने लोन लेने के लिए आवेदन पोर्टल खुल आएगा। अब आपको अपना नाम , जो नाम आपके पैन कार्ड पर लिखा हुआ है उसे डाल देना है उसके बाद पैन कार्ड नंबर और डेट ऑफ़ बिरथ दाल देना है फिर चेक माई एलिजिबिलिटी पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके पर बता देगा कि आप 5 लाख तक या फिर आप 1 लाख तक का लोन लेने के लिए योग्य हो। उसके बाद आपको लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद छोटा मोटा डिटेल पूछा जाएगा जिसे आपको सही सही भर देना है। उसके बाद आपको अपना प्रोफाइल पूरा कम्पलीट कर लेना है फिर नीचे आपके सामने तीन चार लोन के ऑप्शन आएंगे एक्साम्प्ल के लिए 3 महीने के लिए 32000 रूपये का लोन जिस पर ब्याज दर 2.5% रहेगा , 6 महीने के लिए 64000 रूपये का लोन जिस पर ब्याज दर 2.4% रहेगा ऐसे ही ऐसे आपको तीन चार ऑप्शन दिया जाएगा। आप अपने जरूरत के हिसाब से लोन की राशि और अवधि वाला विकल्प चुन सकते हैं और लोन ले सकते हैं।

CASHe Loan App से लोन लेने का प्रोसेस बहुत ही आसान है बस आप ऊपर दिए गए प्रोसेस को ढंग से फॉलो करिये और आपको आसानी से लोन मिल जाएगा। CASHe Loan App पर समय समय पर लोन आवेदन की प्रक्रिया बदलती रहती है इसीलिए अपने हिसाब से जब भी आवेदन करना होगा नवीनतम जानकारी को पढ़ लेना।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment